अनुपम खेर ने अपनी हवाई यात्रा के दौरान की 519वीं फिल्म की घोषणा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हर एक प्रकार की फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।
उनकी फिल्मों का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब अनुपम ने मजेदार अंदाज में अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी हवाई यात्रा के दौरान अपनी 519वीं फिल्म की घोषणा की है। अनुपम एक बार फिर नए अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की घोषणा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'प्रभु की अपार कृपा रही है मुझ पर। कभी सोचा नहीं था कि मैं अपनी 519वीं फिल्म की घोषणा अटलांटिक महासागर के ऊपर 36,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से करूंगा। दोस्तों, मैं ऐसे ही नहीं कहता कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है।'
अनुपम ने अपनी हवाई यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनुपम का ट्विटर पोस्ट
प्रभु की अपार कृपा रही है मुझ पर !! कभी सोचा नहीं था मैंने कि मैं अपनी 519वी फ़िल्म की घोषणा #AtlanticOcean के ऊपर 36000 फ़ीट की ऊँचाई पर उड़ते हुए जहाज़ से करूँगा। पर दोस्तों! मैं ऐसे ही तो नहीं कहता कि life में ‘कुछ भी हो सकता है!’ जय हो!! Full details coming soon. 🙏😎🤓 pic.twitter.com/tQWOPZg8YQ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 17, 2021
सूचना
फिल्म से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द आएगी सामने
साथ ही अनुपम ने बताया कि फिल्म से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द शेयर की जाएगी। अभिनेता ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए अटलांटिक महासागर का मैप भी दिखाया है।
सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान करते ही अनुपम को प्रशंसकों की तरफ से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।
अनुपम को सोशल मीडिया पर उनके कई प्रशंसकों ने उनकी फिल्मों की संख्या 500 से 1,000 तक ले जाने की शुभकामनाएं भी दे दी हैं।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं अनुपम
अनुपम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द लास्ट शो' में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ सतीश कौशिक नजर आएंगे।
उन्हें 2019 में आई 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड' में देखा गया था। हाल में अनुपम ने अपनी पत्नी किरण खेर की बीमारी के कारण अमेरिकन टीवी शो 'न्यू एम्स्टर्डम' को छोड़ दिया है।
बता दें कि किरण ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करवा रही हैं।
फिल्मी करियर
शानदार रहा अनुपम का फिल्मी करियर
अनुपम के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 1984 में आई फिल्म 'सरांश' से बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था। वह पिछले 37 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
अनुपम ने 'कर्मा', 'मोहरे', 'राम लखन', 'खलनायक', 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय किया है।
इस अभिनेता ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।