बॉक्स ऑफिस: रविवार को औंधे मुंह गिरी अनुभव सिन्हा की 'भीड़', किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के संघर्ष को दिखाती है। पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन महज 70 लाख रुपये की कमाई की।
ऐसे में अब 'भीड़' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये हो गया है।
भीड़
'भीड़' का अब तक का कारोबार
गौरतलब है कि 'भीड़' ने पहले दिन 15 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी और यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही।
दूसरे दिन कारोबार में इजाफा हुआ और इसने 65 लाख रुपये कमाए।
इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और कई कलाकार शामिल हैं।
'भीड़' को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज किया गया है।