अनुभव सिन्हा की 'भीड़' 13 कट के बाद हुई रिलीज, वायरल हुआ सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को "भारत विरोधी" कहा जा रहा था।
सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म में लॉकडाउन की तुलना 1947 में देश में हुए बंटवारे से करने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
अब सोशल मीडिया पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) का एक सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक, फिल्म को 13 कट लगाने के बाद रिलीज किया है।
बदलाव
प्रधानमंत्री के भाषण और अपशब्दों को हटाया
सिन्हा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
'भीड़' कोरोना वायरस के बाद देश में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन की कहानी दिखाती है।
बोर्ड ने निर्माताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के भाषण के संदर्भों को हटाने के लिए कहा था।
इसके बाद निर्माताओं ने प्रधानमंत्री के भाषण को ट्रेलर से हटाकर फिर से इसे रिलीज किया था।
इसके अलावा फिल्म से सभी अपशब्दों को भी हटा दिया गया है।
बदलाव
तब्लीगी जमात और जिहाद जैसे शब्द हटे
इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने पुलिस की बर्बरता वाले सभी सीन को हटाने का निर्देश दिया था।
फिल्म में 'तब्लीगी जमात' का उपयोग जहां भी किया गया है, उसे कम करने के लिए और 'कोरोना जिहाद' वाले डायलॉग में 'जिहाद' शब्द को म्यूट करने के लिए कहा गया।
फिल्म में जहां भी आंकड़ों की बात हुई है, उसमें और फिल्म के शुरुआत में आने वाले डिस्क्लेमर में बदलाव की बात भी कही गई है।
चेंज
डायलॉग में भी हुए बदलाव
फिल्म में एक डायलॉग है, 'अरे कोई मीटिंग नहीं है। सब लॉलीपॉप हैं हॉस्पिटल में।' इसमें से 'लॉलीपॉप' की जगह 'अफवाह' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
'भारत का बंटवारा हो रहा है', वाले डायलॉग को भी बदलने के लिए कहा गया क्योंकि यहां लॉकडाउन की तुलना भारत के विभाजन से की जा रही है।
इस सबके अलावा सबटाइटल में जहां भी जाति से संबंधित कुछ लिखा गया है, उसे हटाने की बात कही गई है।
जानकारी
इतना है फिल्म का रनिंग टाइम
'भीड़' में सेंसर बोर्ड की तरफ से 13 कट लगाए गए हैं। मेकर्स ने 115.30 मिनट की फिल्म भेजी थी, यानी 1 घंटे 55 मिनट और 30 सेकंड की। अब फिल्म का रनिंग टाइम 112.56 मिनट यानी 1 घंटे 52 मिनट 56 सेकंड है।
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'भीड़' में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा और कृतिका कामरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म की कहानी सिन्हा, सौम्या तिवारी और सोनाली जैन ने लिखी है, वहीं इसे ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज किया गया है।
फिल्म सिन्हा की बनारस मीडिया वर्क्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।
बता दें कि सिन्हा अब अपनी फिल्म अफवाह लेकर आने वाले हैं, जिसमें भूमि और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं।