
'इंडिसचेस फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट' में होगा अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' का प्रीमियर
क्या है खबर?
अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं किया है। हालांकि, अंशुमन ने 'लकड़बग्घा' के लिए न्यूयॉर्क में दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
अब फिल्म 'लकड़बग्घा' का प्रीमियर प्रतिष्ठित 20वें के 'इंडिसचेस फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट 2023' में होने जा रहा है, जिसके लिए अंशुमन और रिद्धि डोगरा जुलाई में जर्मनी के लिए रवाना होंगे।
बयान
मैं काफी उत्साहित हूं- अंशुमन
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अंशुमन ने कहा, "हम उत्साहित और आभारी हैं। हमारी फिल्म जर्मनी में दर्शकों तक पहुंचेगी। पशु तस्करी और क्रूरता एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा है और मुझे खुशी है कि यह महोत्सव बेजुबानों को आवाज दे रहा है।"
फिल्म में मिलिंद सोमन भी अहम भूमिका में हैं। 'लकड़बग्घा' के निर्देशक विक्टर मुखर्जी हैं, जबकि आलोक शर्मा फिल्म के लेखक हैं।
इसका प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा।