अंशुमन झा की फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' की रिलीज तारीख का ऐलान, देखिए पोस्टर
क्या है खबर?
अभिनेता अंशुमन झा पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। पर्दे पर अपनी अदाकारी का दमखम दिखाने के बाद अब अंशुमन निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अंशुमन अपनी पहली निर्देशित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' है। अब आखिरकार इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानें यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
पोस्टर
10 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'लॉर्ड कर्जन की हवेली' 10 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। इस फिल्म में रसिका दुगल, जोहा रहमान, अर्जुन माथुर और परेश पाहुजा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। विकास मिश्रा इस फिल्म के लेखक हैं। बता दें कि 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में हो चुका है, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
BLACK COMEDY THRILLER 'LORD CURZON KI HAVELI' TO RELEASE ON 10 OCT 2025... Actor #AnshumanJha makes his directorial debut with #LordCurzonKiHaveli, which also marks #MaxMarketing's maiden presentation.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2025
The film is set to release in cinemas across #India on 10 Oct 2025.
Starring… pic.twitter.com/VyPpa4WBWv