आरती सिंह ही नहीं, इन टीवी अभिनेत्रियों ने भी बिजनेसमैन को बनाया अपना हमसफर
क्या है खबर?
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्रियों की निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रहती है।
हाल ही में टीवी अभिनेत्री और गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने बिजनेसमन दीपक चौहान से शादी रचाई है, जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं, जिसके वो संस्थापक भी हैं। इसी के साथ दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर हैं।
आइए इसी कड़ी में आज हम आपको उन टीवी अभिनेत्रियों से मिलवाते हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन संग घर बसाया।
#1
अंकिता लोखंडे
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एक समय सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, उनसे अलग होने के बाद उनका नाम बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ जुड़ा। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। विक्की के साथ उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी।
विक्की के पास MBA की डिग्री है। वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनके कई अलग-अलग बिजनेस हैं।
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल विक्की महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
#2
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना का नाम भले ही कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा हो, लेकिन अंत में उन्होंने अभिनय की दुनिया से बाहर बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ अपना घर बसाया।
वरुण बंगेरा मुंबई के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन हैं। वरुण VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। इस पद को वह साल 2010 से संभाल रहे हैं।
उन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वरुण ने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है।
#3
मौनी रॉय
टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय एक समय अभिनेता मोहित रैना के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहीं। यहां तक कि उनकी शादी तक की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, फिर उनकी राहें जुदा हो गईं।
इसके बाद मौनी बिजनेसमैन सूरज नांबियार को डेट करने लगीं और उन्हीं के साथ शादी के बंधन में बंधीं।
सूरज दुबई में स्थित एक भारतीय व्यवसायी और इंवेस्टमेंट बैंकर हैं। उन्होंने R V इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
#4
दिव्या अग्रवाल
'बिग बॉस OTT' का खिताब जीत चुकीं दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पड्गांवकर से शादी की। वह सगाई के बाद भी खूब ट्रोल हुईं। दिव्या के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद के प्रशंसकों ने उन्हें खूब बुरा-भला कहा था।
बता दें कि अपूर्व इंजीनियर हैं। उन्होंने MBA भी किया हुआ है। उनके मुंबई में 4 रेस्तरां हैं। इसके अलावा वह मास्टर क्लास भी आयोजित करते हैं, जिसमें वह खाना पकाने से लेकर पेंटिंग तक महिलाओं को सिखाते हैं।
जानकारी
ये अभिनेत्रियां भी हैं शामिल
अभिनय की दुनिया को अलविदा कहने के बाद अभिनेत्री सना खान ने अचानक बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैय्यद संग गुपचुप शादी रचाई थी। मोहिना कुमारी सिंह ने बिजनेसमैन और राजनेता सुयेश रावत संग शादी रचाई। अदिति गुप्ता ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा के साथ शादी की थी।