
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन दर्दनाक दुर्घटना के शिकार, अस्पताल में भर्ती; लगे 45 टांके
क्या है खबर?
अंकिता लाेखंडे के पति और अभिनेता विक्की जैन एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए हैं। दुर्घटना के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने खुलासा किया कि विक्की के हाथ में कांच के टुकड़े घुस गए थे, जिसके कारण उनकी सर्जरी हुई और 45 टांके लगाने पड़े। वह पिछले 3 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।
dcds
निर्माता ने दी विक्की के हौसले की दाद
विक्की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। संदीप ने उनकी तस्वीरें साझा कर लिखा, '45 टांके लगे और 3 दिन अस्पताल में बिताए, बावजूद इसके इनका हौसला अटूट है। इतने दर्द के बावजूद विक्की हमें हंसाते रहे और महसूस कराते रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो। अंकिता आप किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं, जो 72 घंटों की चिंता और देखभाल के बीच चट्टान की तरह उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं। आपका साहस ही उनकी ताकत रहा।'
फिक्र
प्रशंसकों को सताने लगी चिंता
बता दें कि अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विक्की बिस्तर पर लेटे दिख रहे हैं। उनके एक हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ है और उनक चेहरे पर सूजन नजर आ रही है। अभिनेता समर्थ जुरेल ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें विक्की के बगल में अंकिता भी दिखाई दे रही हैं। उधर विक्की को अस्पताल में देख प्रशंसक हैरान-परेशान हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ankita Lokhande's husband,
— TellywoodBuzz (@TellywoodBuzz) September 13, 2025
Vicky Jain, has been hospitalised, as revealed by Samarth through a video on social media. While the exact reason for his hospitalisation has not yet been disclosed. Supporters are hoping for Vicky's speedy recovery and awaiting further updates on his… pic.twitter.com/lGf6T4C6mc
शो
पिछली बार इस शो में साथ दिखे थे अंकिता-विक्की
अंकिता-विक्की आखिरी बार कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आए थे। इसके बाद वह अगस्त महीने में गणपति स्थापना के कारण सुर्खियों में थे। वो अपने घर पर बप्पा को लेकर आए थे, जहां सितारों ने पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए थे। समर्थ संग दोनों का पुराना रिश्ता रहा है। 'बिग बॉस 17' में वे साथ थे। इसके अलावा कुकिंग शो में भी इनकी खूब जमी थी। उधर संदीप से भी अंकिता की काफी पुरानी दोस्ती है।
रिश्ता
अंकिता और विक्की ने कब की थी शादी?
अंकिता और विक्की अब तक 3 रियलिटी शो 'बिग बॉस 17', 'स्मार्ट जोड़ी' और 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट', में साथ नजर आ चुके हैं। 'बिग बॉस' में उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी। शादी से पहले उन्होंने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और साल 2018 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।