सुशांत की बात करके सहानुभूति नहीं लेना चाहती थीं अंकिता लोखंडे, कही ये बात
क्या है खबर?
बॉलीवुड की अधूरी प्रेम कहानियों में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की कहानी का नाम भी शामिल है।
दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन उनका रिश्ता मंजिल ना पा सका।
'बिग बॉस 17' में अंकिता ने सुशांत के बारे में खूब बातें की। उन पर आरोप भी लगा कि वह सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कर रही हैं।
अब हाल ही में अंकिता ने इन आरोपों के बारे में खुलकर बात की।
बयान
सुशांत की कहानी बताना चाहती हैं अंकिता
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि अगर उन्हें बिग बॉस के बाहर भी लगता तो वह वहां भी सुशांत के बारे में बात करती। वह सुशांत की उस कहानी के बारे में जरूर बताना चाहेंगी जो वह जानती थीं।
उनके अनुसार इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वह अपनी कहानी नहीं बता रही थीं वह उसके बारे में बता रही थी। इसलिए अभिनेत्री को लोगों के कुछ भी कहने से फर्क नहीं पड़ता।
परवाह
अंकिता को नहीं किसी की परवाह
अंकिता ने कहा कि वह सहानुभूति कार्ड खेलने या प्रशंसकों को नाराज करने की परवाह नहीं करती।
वह बोली, "मैं जानती हूं कि वे मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन जब मैं उनके बारे में अच्छी बातें जानती हूं तो मैं चुप क्यों रहूं? मैं अपने पिता के बारे में भी बात करूंगी। जो कोई भी मेरे जीवन का हिस्सा रहा है, मैं उनके बारे में बोलूंगी क्योंकि वे मुझे भी बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।"
प्रेरित
दूसरों को प्रेरित करने के लिए करेंगी सुशांत की बात
अंकिता ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि अगर वह किसी ऐसे व्यक्ति को प्रेरित कर सकती हैं, जो सुशांत जैसा बनना चाहता है, तो वह उस व्यक्ति से उनके बारे में बात करेंगी।
बता दें, सलमान खान के 'बिग बॉस 17' में अंकिता अभिनेता के बारे में बात करने के चलते सुर्खियों में रहती थीं। अंकिता को उनके परिवार ने भी सुशांत के बारे में ज्यादा चर्चा ना करने की सलाह दी थी, लेकिन वह नहीं मानी।
जानकारी
'पवित्र रिश्ता' से शुरू हुआ था सुशांत-अंकिता का रिश्ता
सुशांत और अंकिता का रिश्ता सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर शुरू हुआ था। इसमें दोनों मुख्य भूमिकाओं में थे। लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद निजी कारणों से दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद अंकिता ने विक्की जैन से शादी की।
प्रभावित
मन्नारा-विक्की की नजदीकियों से परेशान थीं अंकिता
इस इंटरव्यू में अंकिता ने विक्की और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती के बारे में भी बात की और बताया कि वह दोनों की नजदीकियों से परेशान थीं।
अंकिता ने कहा कि उनकी और विक्की के बीच बहुत कुछ हुआ था।
वह बोलीं, "मन्नारा जब विक्की के पास आई तो मुझे लगा कि यह क्यों और मेरा दिमाग घूमता रहा। हालांकि, जब मैंने एपिसोड्स देखे तो मुझे लगा कि ऐसा कुछ नहीं है।"