'बिग बॉस 17': अंकिता लोखंडे ने जताया प्रशंसकों का आभार, बोलीं- हार जीत मायने नहीं रखती
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का समापन 28 जनवरी को बेहद शानदार तरीके से हुआ।
अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को पछाड़ते हुए मुनव्वर फारुकी शो के विजेता बने।
बेशक अंकिता 'बिग बॉस 17' का खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं, लेकिन उन्होंने अपनी ईमानदारी से लाखों लोगों का जीता है।
अब अंकिता ने 'बिग बॉस 17' के घर में अपनी यात्रा के दौरान समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद कहा। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है।
नोट
अंकिता ने खुद को बताया 'रिश्तों वाली लड़की'
अंकिता ने लिखा, 'एक सफर जो शुरू हुआ था 'पवित्र रिश्ता' से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गया 'रिश्तों वाली लड़की' की पहचान से। मेरे लिए हार या जीत उतनी मायने नहीं रखती, जितना आपका समर्थन करता है और आपके प्यार से यहां तक पहुंची हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'बेशक उतार-चढ़ाव आए... कुछ बचे, कुछ रुके, लेकिन आप लोग खड़े रहे। मेरा समर्थन करने और मुझे प्यार करने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।'