'बिग बॉस 17': विक्की जैन का अनुमान, अंकिता लोखंडे को है मुनव्वर और अभिषेक से खतरा
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से विक्की जैन का सफर खत्म हो चुका है।
हालांकि, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे फिनाले में पहुंच गई हैं और उनका सामना अरुण श्रीकांत, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार से है।
इस सप्ताह (28 जनवरी) 'बिग बॉस' के इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा।
अब इस बीच सोशल मीडिया पर विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अंकिता के बारे में बात करते हुए नजर आए।
बयान
विक्की जैन ने कही ये बात
विक्की ने कहा, "मैं चाहता हूं अंकिता जीते और ट्रॉफी को घर लेकर आए। 28 तारीख को फिनाले है। सब लोग अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन अंकिता को वोट करें और उन्हें विजेता बनाएं।"
इसके साथ विक्की ने खुलासा किया कि फिनाले में अंकिता को मुनव्वर और अभिषेक से खतरा हो सकता है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है अंकिता को मुनव्वर और अभिषेक से खतरा है। बाकी मन्नारा भी अच्छा खेल रही है। देखो क्या होता है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
‘Ankita Lokhande BB 17 Winner…’ Bigg Boss 17 Fame Vicky Jain First Public Appearance After Eviction #VickyJain #AnkitaLokhande #BiggBoss #BiggBoss17 #One100News #Bollywood #Trending #MunawaraFaruqui #abhishekKumar #MannaraChopra @anky1912 pic.twitter.com/iVFnlwVOx0
— ONE100 NEWS (@ONE100NEWS) January 25, 2024