'एनिमल' की खराब समीक्षा करने वाले समीक्षकों पर भड़के संदीप रेड्डी वांगा, बताया 'अनपढ़'
इन दिनों फिल्म 'एनिमल' खूब चर्चा में हैं और हो भी क्यों न, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका जो कर दिया है। इसी के साथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा भी लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ जमकर आलोचना। बहरहाल, वांगा ने 'एनिमल' की खराब समीक्षा करने वाले समीक्षकों को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे किसी का भी पारा चढ़ सकता है।
"समीक्षकों के एक गिरोह को एक खास तरह की फिल्में पसंद हैं"
एक FM से वांगा ने कहा, "लगभग 5 साल मुंबई में रहने के बाद मुझे एक बात समझ में आई। समीक्षकों का एक गिरोह है और उन्हें एक खास तरह की फिल्में पसंद हैं। वे उन्हीं फिल्मों की तारीफ करते हैं, दूसरों की नहीं। मेरे साथ ऐसा 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' के दौरान भी हुआ था।" उन्होंने कहा, "मेरे जूते चाटो वाले सीक्वेंस पर बवाल हो रहा है। अरे वो तो हुआ ही नहीं, वो क्यों बता रहे हो।"
इन समीक्षकों पर निकाली खुन्नस
वांगा ने कहा, "कबीर सिंह पर भी चुनिंदा समीक्षकों ने निशाना साधा कि कबीर (शाहिद कपूर) ने प्रीति (कियारा आडवाणी) को थप्पड़ मारा था। उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया कि पहली बार थप्पड़ प्रीति ने मारा था।" उन्होंने कहा, "आप यह कैसे कह सकते हैं कि 'एनिमल' 3.5 घंटे की यातना है। ऐसा कहना कितनी शर्मनाक बात है। निर्देशक ने अनुपमा चोपड़ा, सुचरिता त्यागी और राजीव मसंद को 'अनपढ़' बताया और कहा कि उन्हें रिव्यू की ABCD तक नहीं पता।
वांगा ने किसे कहा जोकर?
वांगा बोले, "हालांकि नकारात्मक समीक्षाओं से फिल्म का कलेक्शन उतना प्रभावित नहीं हुआ है और ना ही मुझे उनसे कोई फर्क पड़ता है, क्योंकि लाखों लाेगों को फिल्म पसंद आ रही है।" एक अन्य इंटरव्यू में वांगा ने कहा,"पता नहीं क्यों कुछ लोगों को फिल्म महिला विरोधी लग रही है। मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम ही भद्रकाली पिक्चर्स है। न जाने क्यों वे मेरे बारे में ऐसा सोच रहे हैं? सिर्फ ये 15-20 जोकर हैं, जिन्हें ऐसा लगता है।"
निर्देशक ने इस विवादित सीन का भी किया बचाव
'एनिमल' के जूते चाटने वाले सीन पर वांगा बोले, "ये एक इमोशनल सीन था, लेकिन दर्शकों ने इसे कुछ और समझ लिया। रणबीर का किरदार रणविजय पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। ऐसे में जोया (तृप्ति डिमरी) से उसका जुड़ाव उसे परेशान कर रहा है। जोया जब रणविजय को प्रपोज करती है तो वो उखड़ जाता है और गुस्से में उसे जूता चाटने को कहता है। वांगा के मुताबिक, उसमें कुछ भी महिला विरोधी नहीं है।
1 दिसंबर को रिलीज हुई थी 'एनिमल'
'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसकी कमाई दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की ओर है। इसका सीक्वल एनिमल पार्क भी आ रहा है, जिसमें रणबीर और तृप्ति का रोमांस केंद्र में होगा। वांगा, प्रभास और अल्लू अर्जुन के साथ भी फिल्म लेकर आएंगे।