'एनिमल' के बाद आएंगी संदीप रेड्डी वांगा की एक के बाद एक 3 फिल्में, हुआ ऐलान
'एनिमल' रिलीज होने के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 1,000 करोड़ रुपये की ओर है। रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिनके निर्देशन की खूब तारीफ हो रही है। अब वांगा इसके बाद प्रभास अभिनीत फिल्म 'स्पिरिट' पर काम शुरू करेंगे। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
टी-सीरीज के पोस्ट से लगी मोहर
खबरें थीं कि वांगा ने 'एनिमल' के बाद अब इसके सीक्वल 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू कर दिया है और उनकी अगली फिल्म यही होगी। चर्चा थी कि उन्होंने 'एनिमल' को मिली अपार सफलता के बाद फिलहाल 'स्पिरिट' को रोक दिया है। हालांकि टी-सीरीज ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। प्राेडक्शन कंपनी के मालिक और निर्माता भूषण कुमार ने वांगा संग कई फिल्मों की डील की है और उन्हें उम्मीद है कि दोनों मिलकर कई सुपरहिट फिल्में देंगे।
'स्पिरिट' के बाद आएगी 'एनिमल पार्क'
टी-सीरीज की तरफ से साझा किए गए पोस्ट में लिखा गया, 'यह विश्वास पर बनी एक अटूट बंधन से मजबूत हुई साझेदारी है, रचनात्मक स्वतंत्रता जिसकी आग है। निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अगले सिनेमाई करिश्मों से पर्दा हटा रहे हैं। प्रभास की 'स्पिरिट', 'एनिमल पार्क' और अल्लू अर्जुन वाली फिल्म।' इस ऐलान से वांगा के प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं। वे इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपना उत्साह भी जाहिर कर रहे हैं।
यहां देखिए पोस्ट
'स्पिरिट' में प्रभास को पुलिस की वर्दी में दर्शकों के बीच लाएंगे वांगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के करियर की यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। वह इसमें एक निर्दयी पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले हैं। यह पहला मौका होगा, जब वह पर्दे पर पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे। यह फिल्म भी वांगा की पिछली फिल्मों की तरह एक्शन से लबरेज होगी। यह प्रभास के करियर की 25वीं फिल्म होगी। स्पिरिट' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज होगी।
अल्लू के साथ भी खेलेंगे पारी
वांगा और भूषण, 'पुष्पा' के स्टार अल्लू को लेकर भी एक फिल्म बनाने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने इसका ऐलान किया था। 'स्पिरिट' का काम खत्म करने के बाद वे अल्लू अभिनीत फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फिल्म का नाम क्या है और इसमें और कौन-से कलाकार होंगे, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि इसके जरिए अल्लू बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वांगा ने पटकथा लेखन और निर्देशन की शुरुआत 2017 में तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से की थी, जिसके हीरो विजय देवरकोंडा थे। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद उन्होंने हिंदी में फिल्म के रीमेक 'कबीर सिंह' का निर्देशन भी किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।