फिल्म 'एनिमल' से हटाए जाएंगे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बोल्ड दृश्य
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है। सामने आए पोस्टर और गानों में रणबीर और रश्मिका को कई बार लिप-लॉक करते देखा गया। फिल्म में दोनों के कई बोल्ड दृश्य भी हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि सेंसर बोर्ड को यह रास नहीं। दरअसल, सेंसर बोर्ड ने 'एनिमल' से रणबीर और रश्मिका के बोल्ड सीन हटाने के लिए कहा है।
सेंसर बोर्ड ने दिया ये निर्देश
सेंसर बोर्ड प्रमाणपत्र के मुकाबिक, 'एनिमल' को 'A' प्रमाणपत्र देने के बावजूद CBFC ने निर्माताओं को फिल्म से रणबीर और रश्मिका के बीच के कुछ अंतरंग दृश्यों को हटाने के लिए कहा है। हालांकि, अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सेंसर बोर्ड ने कई दृश्यों में अपशब्दों को भी बदल दिया गया है और म्यूट कर दिया गया है। इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड का है।
'सैम बहादुर' से होगा मुकाबला
'एनिमल' में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। जहां फिल्म में अनिल, रणबीर के पिता के किरदार निभाने वाले हैं तो वहीं बॉबी खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। टिकट खिड़की पर 'एनिमल' का मुकाबला विक्कीे कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है।