LOADING...
अनन्या, सिद्धांत और आदर्श मार्च में 'खो गए हम कहां' की शूटिंग करेंगे शुरू
'खो गए हम कहां' की शूटिंग मार्च में होगी शुरू

अनन्या, सिद्धांत और आदर्श मार्च में 'खो गए हम कहां' की शूटिंग करेंगे शुरू

Feb 19, 2022
04:19 pm

क्या है खबर?

हाल में फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'खो गए हम कहां' का ऐलान किया था। सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव की तिकड़ी इस फिल्म में नजर आएगी। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। अब सुनने में आ रहा है कि अनन्या, सिद्धांत और आदर्श मार्च में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी अर्जुन वरैन सिंह को सौंपी गई है।

रिपोर्ट

फिल्म की कहानी बहुत रिफ्रेशिंग है- अनन्या

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या, सिद्धांत और आदर्श मार्च में 'खो गए हम कहां' की शूटिंग शुरू करेंगे। अनन्या ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सकुता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी बहुत रिफ्रेशिंग है। मुझे एक्सेल और टाइगर बेबी के साथ जोया की बनाई फिल्में पसंद हैं। वे आपको हमेशा जीवन के बारे में कुछ न कुछ सिखाते हैं। मुझे लगता है कि लंबे समय बाद एक फ्रेंडशिप फिल्म देखने में मजा आएगा।"

रिलीज

दोस्ती पर आधारित यह फिल्म अगले साल आएगी

'खो गए हम कहां' दोस्ती पर आधारित फिल्म है, जिसमें मनोरंजन का डोज शामिल होगा। फिल्म में बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी आधुनिक पीढ़ी को ध्यान में रखकर लिखी गई है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के पोस्ट में लिखा गया था, 'दोस्त तलाशें, फॉलोअर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।' फिल्म की कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है। यह 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisement

अन्य फिल्म

हाल में 'गहराइयां' में दिखे हैं सिद्धांत और अनन्या

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' हाल में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धांत और अनन्या भी दिखी हैं। ये अलग बात है कि दोनों कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने खास तव्वजो नहीं दी। फिल्म में सिद्धांत को जितना स्क्रीन स्पेस मिला, वह इसे भुनाने में नाकामयाब रहे हैं। इस फिल्म को दीपिका के शानदार अभिनय के लिए याद रखा जाएगा।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं सिद्धांत, अनन्या और आदर्श

सिद्धांत के करियर की बात करें तो उन्हें 'गली बॉय' में एमसी शेर की भूमिका के लिए जाना जाता है। वह जल्द ही 'फोन भूत' और 'युधरा' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अनन्या विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जलवायु परिवर्तन पर आधारित इंटरनेशनल सीरीज 'एक्सट्रपलेशन्स' में आदर्श अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे। पिछली बार फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में उनके काम को दुनियाभर में सराहना मिली थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

फरहान की बात करें तो वह आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शिबानी से यह फरहान की दूसरी शादी होगी।

Advertisement