
मलयालम फिल्म '2018' का हिंदी संस्करण रिलीज के लिए तैयार, तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
'2018: एवरीवन इज ए हीरो' 5 मई को रिलीज हुई थी और फिल्म का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
12 करोड़ रुपये की लागत में बनी '2018' ने दुनियाभर में 137 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, जिसके चलते यह फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है।
'2018' की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब निर्माताओं ने इसे हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया है।
2018
26 मई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म '2018' के हिंदी संस्करण को आनंद पंडित पेश कर रहे हैं।
यह फिल्म 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ज्यूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी '2018' में टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म '2018' केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है, जिसमें 450 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवांई और हजारों लोग बेघर हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
ANAND PANDIT TO PRESENT MALAYALAM BLOCKBUSTER ’2018’ IN HINDI… HINDI VERSION RELEASING TOMORROW… Producer #AnandPandit is presenting the #Malayalam Blockbuster #2018TheMovie in #Hindi version… Based on actual events, the #Hindi version releases TOMORROW [26 May 2023].
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2023
Stars… pic.twitter.com/DaM4dM05xP