Page Loader
मलयालम फिल्म '2018' 11 दिन में बनी 100 करोड़ी, हिंदी में रिलीज की तैयारी
मलयालम फिल्म '2018' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अब हिंदी में आएगी फिल्म

मलयालम फिल्म '2018' 11 दिन में बनी 100 करोड़ी, हिंदी में रिलीज की तैयारी

May 17, 2023
06:45 pm

क्या है खबर?

मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा और यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए 100 करोड़ क्लब जैसी बातें आम नहीं। ऐसे में '2018' ने पूरा खेल बदलकर रख दिया। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता देख अब इसे हिंदी में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी में ऐसा क्या है खास।

बजट और कमाई

12 करोड़ रुपये में बनी फिल्म 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बनाने में केवल 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इतने कम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी, किसी ने नहीं सोचा था। ना ही इस फिल्म की रिलीज से पहले ऐसी कोई चर्चा थी। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, '2018' ने भारत में 46.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दुनियाभर की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 106.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

कहानी

केरल की भयानक बाढ़ पर आधारित है फिल्म

2018 में केरल की भयानक बाढ़ ने जनता का बहुत नुकसान किया था। इस आपदा में 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवांई और हजारों लोग बेघर हो गए। 1924 के बाद प्रदेश में ऐसी भयंकर बाढ़ आई थी। ज्यूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी '2018' उसी बाढ़ पर आधारित है, जिसे चारों ओर से सराहना मिल रही है। इस फिल्म में अभिनेता टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे नामचीन कलाकार हैं।

राहत कार्य

टोविनो थॉमस ने की थी बाढ़ के दौरान लोगों की मदद

बता दें कि बाढ़ के दौरान मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस ने बचाव और राहत कार्यों में अपना योगदान दिया था। बाढ़ आने से कुछ समय पहले ही टोविनो एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर घर लौटे थे। इंडियन एक्सप्रेस को टोविनो ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह बचेंगे। सड़क टूट चुकी थी। पूरे दिन पानी में रहने की वजह से उनकी त्वचा खराब होने लगी थी। बीमारी से बचने के लिए लगातार इंजेक्शन लेने पड़ते थे।

तारीफ

फिल्म को असली केरल स्टोरी बोल रहे लोग

निर्माता अब फिल्म की पैन इंडिया रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। '2018' को हिंदी, तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज होने वाला है। '2018' एक ऐसी फिल्म है, जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं और उनकी भावनाएं खूब उमड़ रही हैं। केरल की असल आपदा पर बनी इस फिल्म को लोग असली केरल स्टोरी बता रहे हैं। इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा के लिए शानदार रिकॉर्ड बना डाले हैं।

उपलब्धि

'2018' ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

'2018' पहली ऐसी मलायलम फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेज पार किया है। मलयालम सिनेमा में सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली 'पुलिमुरुगन' को ये आंकड़ा पार करने में 36 दिन लगे थे, जबकि 'लूसिफर' ने 12 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए थे। '2018' ने सिर्फ 11 दिन में 100 करोड़ी बनकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्मों में '2018' पहली है, जिसके हीरो मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल या मामूटी नहीं हैं।