एमी जैक्सन ने क्यों बदला अपना लुक? जानिए इसकी पीछे की वजह
क्या है खबर?
एमी जैक्सन मौजूदा वक्त में अपने नए लुक को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
उन्होंने अपने लुक को इतना बदल लिया है कि उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एमी की तुलना 'ओपेनहाइमर' अभिनेता सिलियन मर्फी देसी से हो रही है।
अपने लुक में एमी सामान्य लुक से काफी अलग लग रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
अब उन्होंने अपने लुक को हो रही ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
आगामी फिल्म के लिए बदला अपना लुक- एमी
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में एमी ने अपने लुक को बदलने के पीछे की वजह बताई है।
उन्होंने कहा, "मैंने अपना लुक नए प्रोजेक्ट की वजह से बदला है, जिसकी शूटिंग मैं इस वक्त UK में कर रही हूं। मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं, लेकिन नए लुक को लेकर मिल रहीं लोगों की प्रतिक्रिया से मैं काफी निराश हूं। सोशल मीडिया पर मेरी तुलना सिलियन मर्फी देसी से हो रही है।"
एमी
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं एमी
काम के मोर्चे पर बात करें तो एमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'मद्रासापत्तिनम' से की थी, जो सुपरहिट साबित हुई।
फिल्म 'एक दीवाना था' से एमी ने बॉलीवुड में कदम रखा था।
उन्हें आखिरी बार रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म '2.0' में देखा गया था। अक्षय की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में भी एमी नजर आई थीं।
वह अरबाज खान के साथ फिल्म 'फ्रीकी अली' को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं।