अभिनेत्री एमी जैक्सन का नया लुक वायरल, प्रशंसकों ने कर डाली इस अभिनेता से तुलना
ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री एमी जैक्सन एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, एमी का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो एमी के नए लुक की तुलना 'ओपेनहाइमर' के अभिनेता सिलियन मर्फी देसी से कर डाली। यही वजह है कि सिलियन लगातार एक्स पर ट्रेंड हो रहे हैं।
एमी ने खुद साझा कीं तस्वीरें
एमी ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें प्रशंसकों को उनका नया लुक देखने को मिला। तस्वीरों में एमी को अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ देखा जा सकता है। वायरल तस्वीरों में एमी समान्य लुक से काफी अलग लग रही हैं। बता दें, एमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'मद्रासापत्तिनम' से की थी, जो हिट रही। उन्हें आखिरी बार रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म '2.0' में देखा गया था।