क्या आप जानते हैं? अमिताभ के पास नहीं थे खाने के पैसे, उधार मांगकर किया गुजारा
अमिताभ बच्चन आज भले ही करोड़ों में खेलते हों, लेकिन उनकी जिंदगी का एक ऐसा दौर भी था, जब उन्हें खाना तक नसीब नहीं होता था। उन्होंने इस खास मुकाम तक पहुंचने के लिए खूब पापड़ बेले हैं। हाल ही में अमिताभ के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार और पिता के संघर्ष वाले दिनों को याद किया और कई खुलासे किए। अपने पिता के बुरे दौर पर अभिषेक ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
..जब अभिषेक ने किया एक्टिंग कोर्स छोड़ने का फैसला
रणवीर सिंह के शो में अभिषेक ने बताया, "एक समय था, जब मेरे पिता के पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह अपने परिवार को खाना खिला सकें। लिहाजा उन्होंने अपने स्टाफ से पैसे मांगे और तब अपने परिवार का पेट भरा।" उन्होंने बताया, "उस वक्त मैं बोस्टन में अभिनय के गुर सीख रहा था, लेकिन जब मुझे परिवार की ऐसी हालत के बारे में पता चला तो मैंने कोर्स बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया।"
घर की हालत देख विदेश से भारत लौट आए अभिषेक
अभिषेक ने बताया, "मैं वहां कैसे रह सकता था, यह जानते हुए कि मेरे पिता के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। मैंने पापा को फोन किया और बताया कि मैं कॉलेज बीच में छोड़ उनके पास आ रहा हूं। उस वक्त मेरे पिता को मेरी जरूरत थी।" उन्होंने कहा, "भले ही मैं कुछ ना कर सकूं, लेकिन मैं चाहता था कि मैं किसी भी तरह अपने पिता का सहारा बनूं। इसके बाद मैं बोस्टन छोड़ भारत लौट आया।"
पैसों के लिए KBC का हिस्सा बने थे अमिताभ
बीते दिनों KBC के 1000 एपिसोड पूरे होने पर भावुक हुए अमिताभ ने बताया था कि इसकी शुरुआत उन्होंने कैसे की। जिस वक्त अमिताभ को इस शो का प्रस्ताव मिला, वह बेहद मुश्किल भरे दौर में थे। उन्हें ना तो इंडस्ट्री में काम मिल रहा था और ना ही उनके पास पैसे थे, इसलिए उन्होंने KBC को होस्ट करने के लिए मजबूरन हां कर दी। हालांकि, धीरे-धीरे इस शो की लोकप्रियता ने उन्हें फर्श से दोबारा अर्श पर बैठा दिया।
गरीबी में भूख का इलाज ऐसे करते थे अमिताभ
अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था, "फिल्मों में आने से पहले मैं कोलकाता में एक जगह नौकरी करता था। वहां मुझे महज 500 रुपये ही तनख्वाह मिलती थी। मैंने कलकत्ता में रहने के लिए एक कमरा लिया, जिसमें सात लोग और रहते थे और किराया था 300 रुपये।" उन्होंने कहा, "मेरे पास महीने के खर्च के लिए सिर्फ 200 रुपये ही बचते थे। उस समय मैं अपनी भूख का इंतजाम करने के लिए पानी के बताशे खाया करता था।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमिताभ को अपने करियर की शुरुआत में कई उपहास सहने पड़े। उन्हें कुछ फिल्मों से तो सिर्फ उनकी कद-काठी की वजह से हाथ धोना पड़ा। यही नहीं उनकी भारी-भरकम आवाज को लेकर भी मजाक उड़ाया गया। हालांकि, अमिताभ ने सबको अनसुना कर मेहनत जारी रखी।
अमिताभ की आने वाली फिल्में
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'गुडबाय', खेल पर आधारित फिल्म 'झुंड', 'बटरफ्लाई' और फिल्म 'रनवे 34' का भी हिस्सा हैं। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ, दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं।