अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' का नाम बदलकर रखा गया 'रनवे 34'
यूं तो बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वह है 'मेडे'। यह फिल्म अगले साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कालाकार इस फिल्म की शोभा बढ़ाएंगे। अब मेकर्स ने इस फिल्म का शीर्षक बदल दिया है। उन्होंने 'मेडे' का नाम बदलकर 'रनवे 34' कर दिया है।
अजय ने ट्विटर पर दी जानकारी
लीड कलाकार अजय ने अपनी फिल्म का शीर्षक बदलने को लेकर दर्शकों को जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'मेडे' अब 'रनवे 34' है। सच्ची घटना से प्रेरित यह थ्रिलर फिल्म कई कारणों से मेरे लिए खास है। 'रनवे 34' ईद के मौके पर 29 अप्रैल, 2022 को आपके बीच आ रही है।' इस फिल्म से अजय का लुक भी साझा किया गया है। पोस्टर में वह गंभीर मुद्रा में दिखे हैं।
यहां देखिए अजय का ट्विटर पोस्ट
फिल्म के जरिए निर्देशन में वापसी कर रहे अजय
इस फिल्म के जरिए अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2016 में आई फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन किया था। इससे भी पहले उन्होंने 'यू मी और हम' का निर्देशन किया था। 'रनवे 34' अजय के निर्देशन की तीसरी फिल्म है। अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी 'अजय देवगन फिल्म्स' के सौजन्य से किया जा रहा है।
'रनवे 34' में पायलट की भूमिका में दिखेंगे अजय
अजय 'रनवे 34' में पायलट की भूमिका में दिखने वाले हैं। रकुल प्रीत उनकी को-पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। अमिताभ के किरदार के बारे में पता नहीं चला है। फिल्म में बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
ऐसी होगी अजय की इस फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान में हुई घटना पर आधारित है। 18 अगस्त, 2015 को दोहा से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 9W 555 कोच्चि में उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खराब दृश्यता के कारण पायलट को विमान त्रिवेंद्रम ले जाना पड़ा। यहां भी कोच्चि जैसी ही धुंध थी, जिसके बाद पायलट को 'मेडे' पुकारना पड़ा। 'मेडे' असल में एक डिस्ट्रेस कॉल है, जिसका इस्तेमाल पायलट एमरजेंसी में करते हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अजय
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आए हैं। वह आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। उन्हें 'RRR' में भी देखा जा सकता है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट समेत साउथ स्टार राम चरण और जूनियर NTR दिखेंगे। वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी नजर आएंगे।