अमिताभ ने मुंबई में 25 बेड ऑक्सीजन वाले कोविड केयर सेंटर के निर्माण में की मदद
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने जबरदस्त अंदाज और अभिनय से लाखों प्रशंसकों को अपना मुरीद बनाया है। वह एक उम्दा कलाकार के साथ एक संजीदा इंसान भी हैं।
वह अपने स्तर से इस महामारी में लोगों की मदद करने में लगे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि अमिताभ ने मुंबई में एक 25 बेड ऑक्सीजन वाले कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिए जरूरी संसाधन और उपकरण डोनेट किए हैं।
जानकारी
जुहू इलाके में स्थित है कोविड केयर सेंटर
अमिताभ ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित रितम्बरा विश्व विद्यापीठ में 25 बिस्तरों का एक कोविड सेंटर के निर्माण में मदद की है।
बताया जा रहा है कि इसके निर्माण के लिए उन्होंने जरूरी संसाधन और उपकरण डोनेट किए हैं।
एक ट्रायल के बाद इस कोविड केयर सेंटर को मंगलवार की सुबह दस बजे से शुरू कर दिया गया है। BMC द्वारा इस सेंटर को संचालित करने के लिए आवश्यक अनुमति ले ली गई है।
जानकारी
कोविड सेंटर में 25 मरीजों के इलाज की होगी क्षमता
ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की सुबह से इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी।
फिलहाल इस कोविड सेंटर में 25 मरीजों के इलाज की क्षमता है। जरूरत पढ़ने पर यहां 30 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है।
यहां भर्ती होने वाले मरीजों को मुफ्त में पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मरीजों के लिए मुफ्त में फिजिओथेरेपी और मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाएगी।
योगदान
निर्माता आनंद पंडित के साथ अमिताभ ने दिया निर्माण में योगदान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में जाने माने फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने भी अपना योगदान दिया है।
आनंद ने कहा कि जब अमिताभ को यह पता चला कि हम जूहू में एक कोविड केयर सेंटर शुरू करने जा रहे हैं, तो उन्होंने इसके लिए मदद की इच्छा जतायी।
आनंद अमिताभ के अच्छे दोस्त के साथ उनकी आगामी फिल्म 'चेहरे' के निर्देशक हैं। कोरोना के चलते 'चेहरे' की रिलीज दो बार पोस्टपोन हो चुकी है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।
इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा वह 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को लेकर व्यस्त हैं।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना संक्रमण के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,63,533 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 4,329 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 33,53,765 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 26,616 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 516 मरीजों की मौत हुई। यहां पिछले कुछ हफ्तों से मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।