
अमिताभ के बारे में अरशद ने कहा- लॉन्च करने के बाद उन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया
क्या है खबर?
यूं तो अभिनेता अरशद वारसी बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भगवान तक का दर्जा दे चुके हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अमिताभ को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया।
दरअसल, अरशद फिल्म 'बच्चन पांडे' पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उनसे बॉलीवुड में उनके गॉडफादर के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने अमिताभ का नाम तो लिया, लेकिन इसके बाद जो कहा, वो किसी को हजम नहीं हुआ।
आइए जानते हैं अरशद क्या बोले।
दो टूक
अरशद ने यूं साधा अमिताभ पर निशाना
प्रमोशन के दौरान अरशद से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका गॉडफादर कौन था तो उन्होंने कहा, "मेरे गॉडफादर तो अमिताभ बच्चन और निर्देशक जॉय ऑगस्टीन थे। इन्होंने मुझे फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से बॉलीवुड में लॉन्च तो किया, लेकिन उसके बाद आगे मुझे उनकी तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला।"
अरशद का यह जवाब सुन सब हैरान थे। इसके बाद बात आगे ना बढ़ जाए, उन्होंने फौरन अपना माइक बगल में बैठीं जैकलीन फर्नांडिस को पास कर दिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
1996 में रिलीज हुई 'तेरे मेरे सपने' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। जॉय ऑगस्टीन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अमिताभ फिल्म के निर्माता थे। फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और अरशद मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
सराहना
अरशद पहले अमिताभ को बता चुके हैं अपना भगवान
सालों पहले अरशद ने कहा था, "अमिताभ मेरे लिए भगवान का स्थान रखते हैं। मेरे लिए तो वह दूसरे भगवान हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं और उन्हीं के कारण इस मुकाम पर हूं।"
अरशद ने कहा, "आज अगर मेरे बच्चे बढ़िया जिंदगी जीते हैं। महंगी कार और वैकेशन पर जाते हैं, ये सब बिग बी की बदौलत ही है। उनके बिना आज मैं इतनी सुख-चैन की जिंदगी ना जी रहा होता।"
प्रचार
'बच्चन पांडे' के प्रमोशन में जुटे हैं अरशद
पिछले कुछ दिनों से अरशद 'बच्चन पांडे' का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की टीम कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन के लिए पहुंची थी।
इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, वहीं कृति सैनन, अरशद और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा है।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 मार्च यानी होली के मौके पर रिलीज होने वाली है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अरशद
अरशद की आने वालीं दूसरी फिल्मों की बात करें तो वह 'मुन्नाभाई 3' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस सीरीज से ही वह बॉलीवुड में सर्किट नाम से मशहूर हुए हैं।
अभिषेक सक्सेना की फिल्म 'बंदा सिंह' में अरशद अभिनेत्री मेहर विज के साथ नजर आएंगे। वह हिट वेब सीरीज 'असुर' के दूसरे सीजन 'असुर 2' में भी दिखाई देंगे।
इसके अलावा अभिमन्यु दसानी और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'नमूने' भी उनके खाते से जुड़ी है।