अरशद वारसी ने बताया नहीं बन पाएगी 'मुन्नाभाई 3', बोले- मेकर्स को जाकर धमकाइए
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और संजय दत्त की जोड़ी ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' में दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। इसके बाद दोनों को इसी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'लगे रहे मुन्नाभाई' में भी काफी पसंद किया गया।
दोनों ही फिल्मों की सफलता के बाद इसकी तीसरी सीरीज पर भी काफी समय से चर्चा है।
हालांकि, अब अरशद वारसी से खुद इस पर बात की है। उनका मानना है कि इसका तीसरा पार्ट नहीं बनाया जा रहा।
व्यस्त
अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं मेकर्स- अरशद
अरशद ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा कि कुछ भी नहीं हो रहा है। फिल्ममेकर दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
अभिनेता ने आगे मजाक में कहा, "दर्शकों को विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी को इसे बनाने के लिए धमकाना चाहिए। ताकि वह फिल्म पर तेजी से काम करें।"
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह काम करेगा, क्योंकि अब लंबा वक्त बीत गया है। राजकुमार हिरानी अब कुछ और कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता अब यह बन पाएगा।"
फिल्म
14 साल पहले बनी थी 'मुन्नाभाई' फ्रेंचाइजी की फिल्म
अरशद ने आगे अपने को-स्टार संजय दत्त के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले ही उनसे बात की है। उन्होंने अरशद को मिलने के लिए भी बुलाया है।
बता दें कि 'मुन्नाभाई' फ्रेंचाइजी में संजय दत्त और अरशद की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया था।
इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'लगे रहे मुन्ना भाई' 14 साल पहले 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही तीसरे भाग पर चर्चा है।
बयान
हर तरह के किरदार निभाने का मिला मौका- अरशद
अपने फिल्मी करियर में अब तक निभाए किरदारों पर बात करते हुए अरशद ने कहा, "मैं खुद को उन भाग्यशाली अभिनेताओं में से एक मानता हूं जिन्हें खलनायक, हिरो, कॉमेडियन और अन्य सभी तरह के रोल निभाने का मौका मिला है।"
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अरशद वारसी
अक्षय की आगामी फिल्मों पर गौर करें तो इस समय वह अपनी आगामी फिल्म 'दुर्गामति' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। यह फिल्म 11 दिसंबर को डिजिटली रिलीज हो रही है।
इसके अलावा हाल ही में अरशद ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी एंट्री की है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में जैसलमेर में शुरु होगी।