अमिताभ ने मुंबई में खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत 31 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
हमारे देश में लोग मनोरंजन जगत के कलाकारों की निजी जिंदगी, रहन-सहन और लाइफस्टाइल में बहुत अधिक रुचि दिखाते हैं।
जब बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हो, तो फैंस उनकी छोटी से बड़ी खबर जानने के लिए बेताब हो जाते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि अमिताभ ने मुंबई में 31 करोड़ रुपये में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। खबरों की मानें तो अमिताभ ने एक डुप्लेक्स खरीदा है, जो दिखने में काफी भव्य है।
जानकारी
अमिताभ के डुप्लेक्स में हैं छह कारों के लिए पार्किंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने पिछले साल दिसंबर में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन उन्होंने इस साल अप्रैल में करवाया है।
बताया जा रहा है कि 31 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस घर का साइज 5,184 वर्गफुट है। अभिनेता ने यह डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप के अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदा है।
खबरों की मानें तो अभिनेता ने डुप्लेक्स के लिए 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। अमिताभ के इस डुप्लेक्स में छह कार पार्किंग हैं।
सूचना
27वीं व 28वीं मंजिल पर स्थित है फ्लैट
28 मंजिला इस इमारत में यह डुप्लेक्स फ्लैट 27वीं और 28वीं मंजिल पर मौजूद है।
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के कारण स्टांप ड्यूटी में छूट दी थी, जिसका फायदा इस अभिनेता को भी हुआ है।
खबरों के मुताबिक, इसी अपार्टमेंट में सनी लियोनी ने भी हाल में एक फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। फिल्म मेकर आनंद एल राय ने भी इस अपार्टमेंट में 25.3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट लिया है।
सूचना
इन सितारों ने हाल-फिलहाल में खरीदा घर
हाल में अर्जुन कपूर ने मुंबई में 20 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा है। इस साल सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा में 4 बीएचके फ्लैट खरीदा था।
पिछले साल अक्टूबर में ऋतिक रोशन ने मुंबई के जुहू इलाके में दो सी-फेसिंग आलीशान फ्लैट खरीदे थे। आलिया भट्ट ने बीते साल नवंबर में रणबीर कपूर की बिल्डिंग 'वास्तु' में एक फ्लैट खरीदा था।
जाह्नवी कपूर ने इस साल जनवरी में मुंबई के जुहू में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ अपनी फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।
इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को लेकर व्यस्त हैं।