अमिताभ और उनके स्टाफ ने फिल्म 'झुंड' के लिए की अपनी फीस में कटौती
अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय से फिल्म 'झुंड' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज होने की राह पर चल पड़ी है। लिहाजा इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी चरम पर है। फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों को खूब इमोशनल किया है। हाल ही में इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने बताया कि अमिताभ और उनके कर्मचारियों ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती कर दी थी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
फुटबॉल के बड़े फैन हैं अमिताभ
फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने मिड डे को बताया, "मैंने फुटबॉल कोच विजय बरसे की भूमिका के लिए सिर्फ अमिताभ बच्चन के बारे में ही सोचा था, लेकिन हमारी फिल्म का बजट मामूली सा था।" उन्होंने कहा, "अमिताभ फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं। उनको जब स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें बहुत पसंद आई। हम सोच रहे थे कि इतने कम बजट में उन्हें कैसे साइन किया जाए, लेकिन अमिताभ ने अपनी फीस कम कर सबको हैरान कर दिया।"
अमिताभ के स्टाफ ने भी किए पैसे कम
संदीप ने बताया, "अमिताभ ने कहा कि मुझ पर खर्च करने के बजाय फिल्म पर खर्च करें। उन्हें देख उनके स्टाफ ने भी अपनी फीस कम कर दी। फिर भी फिल्म को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।" उन्होंने कहा, "2018 में पुणे में फिल्म के लिए एक सेट बनाया गया था, लेकिन पैसों की कमी के कारण इसे बंद करना पड़ा। एक साल तक फिल्म रुकी रही। जब भूषण कुमार ने कहानी सुनी तो उन्होंने इस पर पैसा लगाया।"
4 मार्च को रिलीज होगी 'झुंड'
इस फिल्म में अमिताभ का किरदार अन्य फिल्मों से अलग है। वह इसमें वंचित बच्चों को फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते दिखेंगे। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अमिताभ फुटबॉल कोच बने हैं। 'झुंड' 4 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु भी हैं। फिल्म को जीरो कट के साथ UA सर्टिफिकेट मिल चुका है। इसका निर्देशन सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले ने किया है। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म 'सैराट' राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। फिल्म 'पिस्तुल्या' के लिए नागराज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। 2013 में फिल्म 'फैंड्री' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड, इंदिरा गांधी अवॉर्ड और बेस्ट फिल्म के पुस्स्कार से नवाजा गया था।
अमिताभ की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'आंखें-2' का भी हिस्सा हैं। अमिताभ, विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुडबाय' में भी दिखाई देंगे। इसमें अमिताभ एक रिटायर्ड अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ 'रनवे 34' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी उन्हें एक अहम भूमिका में देखा जाएगा। वह आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' का भी हिस्सा हैं।