इस दिन सिनेमाघरों में आएगी रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'
क्या है खबर?
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अब तक दर्शकों के बीच आ चुकी होती, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई है।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं, जो असल जिंदगी में अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है।
आइए जानते हैं 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार किस दिन खत्म होगा।
घोषणा
9 सितंबर को रिलीज होगा 'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट
फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा कर दी है कि 'ब्रह्मास्त्र' का पहला भाग 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगा। फिल्म 3डी फॉर्मेट में होगी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है। 'ब्रह्मास्त्र' एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है, जिसके निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है।
खास बात यह है कि फिल्म तीन भाग में बनाई जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
'BRAHMASTRA': 9 SEPT 2022 IN CINEMAS... While on #Brahmastra, the much-awaited biggie arrives on the BIG SCREEN on 9 Sept 2022... The FIRST PART of the *3-part film franchise* will release in *five* #Indian languages: #Hindi, #Tamil, #Telugu, #Malayalam and #Kannada... In #3D. pic.twitter.com/rmcElknBMs
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2021
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे ये कलाकार
रणबीर और आलिया के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा।
इस फिल्म में रणबीर कपूर स्पेशल पॉवर वाला कैरेक्टर निभाएंगे। यह फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव देगी, क्योंकि फिल्म में VFX इफेक्ट ऐसा होगा, जो शायद पहली बार देश में देखने को मिलेगा।
फिल्म में कलाकारों के कास्ट्यूम भी देखने लायक होंगे।
बयान
2011 से फिल्म की तैयारी में लग गए थे अयान मुखर्जी
लोग अक्सर कहते रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र 2014 में घोषित हुई, तब से बन ही रही है। अयान कहते हैं, "यह फिल्म 2014 से नहीं, बल्कि 2011 से बन रही है। तब से, जब मैं पहली बार हिमालय की चोटियों के सामने था। तभी मेरे मन में एक दैवीय कथा ने जन्म लिया।"
उन्होंने कहा, 'बचपन से, जब मैं अपने घर में देवी, देवताओं की कहानियों से रूबरू हुआ, उसने इस फिल्म के लिए नींव के पत्थरों का काम किया।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'ब्रह्मास्त्र' के प्रोडक्शन का काम करण जौहर ने संभाला है। यह ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि करण के लिए भी एक बेहद खास फिल्म है। वह इस फिल्म से भावनात्मक स्तर पर जुड़े हुए हैं, जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया के पोस्ट में किया भी था।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे रणबीर और आलिया
रणबीर निर्देशक लव रंजन की फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'एनिमल' से भी जुड़े हैं। इसमें उनकी जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है।
'शमशेरा' रणबीर कपूर की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।
दूसरी तरफ आलिया फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी। उन्हें फिल्म 'डार्लिंग्स' व 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा जाएगा। फिल्म 'RRR' भी आलिया के खाते से जुड़ी है।