नागराज मंजुले ने मिलाया सिद्धार्थ रॉय कपूर से हाथ, लाएंगे 'मटका किंग' सीरीज
जाने-माने मराठी निर्देशक नागराज मंजुले फिर चर्चा में हैं। दरअसल, अब वह एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'मटका किंग'। खास बात यह है कि इस सीरीज के लिए उन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से हाथ मिलाए हैं। दोनों पहली बार साथ कम करने जा रहे हैं। नागराज और सिद्धार्थ ने इसे लेकर अपना उत्साह भी जाहिर किया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
सीरीज में दिखेगी सट्टेबाजी की कहानी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नागराज इस सीरीज का निर्देशन करेंगे, जबकि प्रोडक्शन का काम सिद्धार्थ संभालेंगे। फिलहाल इसका नाम 'मटका किंग' रखा गया है, जिसे बाद में बदला जा सकता है। यह सीरीज 1960 और 1990 के दशक के बीच की सच्ची घटनाओं और भारत में सट्टेबाजी के दिग्गज माने जाने वाले रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है, जिन्हें सब मटका किंग के नाम से जानते हैं। उन्हें ही भारत में सट्टेबाजी का संस्थापक माना जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
खत्री ने मुंबई में खेले जाने वाले मटका (एक तरह का जुआ जो कि मुंबई में 1962 में शुरू हुआ) को राष्ट्रीय स्तर पर फैला दिया। दशकों तक सट्टेबाजी की दुनिया में उनका दबदबा रहा। 88 की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया।
क्या बोले निर्माता-निर्देशक?
सिद्धार्थ ने कहा, "नागराज मंजुले की 'सैराट' पिछले दशक की मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और मैं उनके साथ काम कर बहुत खुश हूं। उम्मीद है कि यह दुनियाभर के दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।" मंजुले ने कहा, "मैं यह अनूठी कहानी बयां करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। सिद्धार्थ का विजन बहुत क्रिएटिव है। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को सीरीज को देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें इसे बनाने में आ रहा है।"
किसी परिचय के मोहताज नहीं नागराज मंजुले
सिर्फ चार करोड़ रुपये में बनी नागराज की 2016 में आई फिल्म 'सैराट' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। फिल्म 'पिस्तुल्या' के लिए नागराज को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। 2013 में फिल्म 'फैंड्री' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड, इंदिरा गांधी अवॉर्ड और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है। नागराज जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'झुंड' लेकर आ रहे हैं।
जानिए सिद्धार्थ रॉय कपूर के बारे में
सिद्धार्थ रॉय कपूर एक सफल फिल्म निर्माता हैं। वह अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के बड़े भाई हैं। सिनेमाई जानकारों की नजरों में कहें तो सिद्धार्थ काबिलियत का पावरहाऊस हैं। वह रॉय कपूर फिल्म्स के फाउंडर है। सिद्धार्थ 'पीहू', 'दंगल', 'सत्याग्रह', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हीरोइन' और 'बर्फी' जैसी कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। को-प्रोड्यूसर के तौर पर वह 'द लंचबॉक्स', 'राउडी राठौर', 'पान सिंह तोमर' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।