अभिषेक के बाद अमिताभ की हुई आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में एंट्री
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि अमिताभ बच्चन निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हालांकि, उनकी इस फिल्म से जुड़ी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई थी। फिर अभिषेक के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'घूमर' का ऐलान हुआ और उसमें अभिषेक की मौजूदगी पर मुहर लग गई। अब खबर है कि इस फिल्म से उनके पिता अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म में खास होगा अमिताभ का किरदार
पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'घूमर' में भी आर बाल्की ने अमिताभ को कास्ट कर लिया है। उनका किरदार बेहद खास होगा, जो फिल्म की कहानी में एक अहम भूमिका निभाएगा। फिलहाल अमिताभ के किरदार से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इतना तय है कि बाल्की ने अपनी दूसरी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी अमिताभ को साइन कर लिया है और सुपरस्टार ने भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।
आखिरी बार 'पा' में साथ दिखे थे अमिताभ-अभिषेक
अमिताभ पहले भी अपने बेटे अभिषेक के साथ बड़े पर्दे पर दिख चुके हैं। सबसे पहले दोनों 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'सरकार' के लिए साथ आए थे। उसी साल दोनों फिल्म 'सरकार राज' में साथ दिखे। फिल्म 'बंटी और बबली' और 'कभी अलविदा ना कहना' में भी अभिषेक और अमिताभ दोनों को देखा गया था। इसके बाद अमिताभ-अभिषेक फिल्म 'पा' में नजर आए। 2009 में आई इस फिल्म के लिए अमिताभ ने कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।
बच्चन परिवार के साथ खास है बाल्की का रिश्ता
बाल्की का बच्चन परिवार के साथ खास रिश्ता है। खासकर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ करते देखा जा चुका है। बाल्की अपनी हर फिल्म में अमिताभ को जरूर कास्ट करते हैं। वह खुद कहते हैं कि उनकी फिल्में अमिताभ के बिना अधूरी सी रहती हैं। वे 'चीनी कम', 'शमिताभ', 'की एंड का', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'पैडमैन' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बाल्की एक जाने-माने फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर हैं। पिछली बार उन्होंने फिल्म 'मिशन मंगल' की कहानी लिखी थी। बाल्की इन दिनों साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'चुप' पर भी काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि अमिताभ उनकी इस फिल्म में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
अमिताभ की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'आंखें-2' का भी हिस्सा हैं। अमिताभ, विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुडबाय' में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। इसमें अमिताभ एक रिटायर्ड अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ खेल पर आधारित 'झुंड', 'रनवे 34' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी उन्हें एक अहम भूमिका में देखा जाएगा।