Page Loader
आर बाल्की की 'चुप' से म्यूजिक कंपोजर के रूप में डेब्यू करेंगे अमिताभ बच्चन
'चुप' से म्यूजिक कंपोजर के रूप में डेब्यू करेंगे अमिताभ (तस्वीर: इंस्टा/@amitabhbachchan)

आर बाल्की की 'चुप' से म्यूजिक कंपोजर के रूप में डेब्यू करेंगे अमिताभ बच्चन

Sep 04, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर हर प्रकार के किरदार को सलीके से निभाया है। वह काफी समय से आर बाल्की की फिल्म 'चुप' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब अमिताभ के फैंस के लिए एक रोचक जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि अमिताभ इस फिल्म से म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपना डेब्यू करेंगे। इसके अलावा वह फिल्म में अभिनय करते हुए भी दिखने वाले हैं।

रिपोर्ट

निर्देशक बाल्की ने इस संबंध में किया खुलासा

ANI से बातचीत करते हुए बाल्की ने इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "यह सब अचानक हुआ। मैंने अमित जी को फिल्म (चुप) देखने के लिए कहा था। इसे देखने के बाद उन्होंने मुझे बुलाया और अपने पियानो पर एक धुन बजाई और कहा कि फिल्म और पात्रों ने उन्हें ऐसा महसूस कराया। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं धुन का इस्तेमाल कर सकता हूं और उन्होंने तुरंत इसे फिल्म के लिए उपहार के रूप में दे दिया।"

अमिताभ-बाल्की

अमिताभ और बाल्की ने इन फिल्मों में एक साथ किया काम

अमिताभ और बाल्की ने साथ मिलकर कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। 'पा' का निर्देशन बाल्की ने ही किया है, जिसमें बिग बी मुख्य भूमिका में हैं। अमिताभ को बाल्की की 'चीनी कम' में भी देखा गया है। इस फिल्म में अमिताभ की जोड़ी तब्बू के साथ बनी है। इसके अलावा बाल्की की 'पैडमैन' में अभिनेता ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था। दोनों ने 2015 में आई थ्रिलर फिल्म 'शमिताभ' में भी साथ काम किया था।

कलाकार

'चुप' में नजर आएंगे सनी देओल समेत ये कलाकार

'चुप' में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह लंबे समय बाद इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। 'चुप' में सनी के अलावा और साउथ अभिनेता दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन और लेखन बाल्की ने ही किया है। इस फिल्म के टीजर को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

वर्कफ्रंट

ये हैं अमिताभ की आने वाली फिल्में

अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक में वह नजर आएंगे। 'कृष 4', 'प्रोजेक्ट K' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्में उनके खाते से जुड़ी हैं। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आएगी। उन्हें राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका में नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एक्टिंग ही नहीं, अमिताभ ने गायिकी में भी अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'शावा शावा' जैसे मशहूर गाने गाए हैं। ये अलग बात है कि उन्होंने खुद को एक 'बेसुरा' गायक कहा था।