
सनी देओल की सस्पेंस थ्रिलर 'चुप' की रिलीज डेट जारी, जानिए कब पर्दे पर दिखेंगे अभिनेता
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल लंबे समय से बड़े पर्दे पर पर नजर नहीं आए हैं। उनके प्रशंसकों को उनकी नई फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था। बीती जुलाई उनकी फिल्म 'चुप' का टीजर जारी किया गया था।
अब इस फिल्म की रिलीज की तारीख भी घोषित कर दी गई है। निर्माताओं ने एक रोमांचक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 23 सितंबर को पर्दे पर आएगी।
टीजर
'सर जो तेरा चकराए...' से चकरा गए दर्शक
टीजर से मालूम पड़ता है कि यह एक कलाकार के बदले की कहानी है। जुलाई में फिल्म का पहला टीजर दिग्गज अभिनेता गुरुदत्त के जन्मदिवस के मौके पर जारी हुआ था।
टीजर में दुलकर सलमान का किरदार गुरुदत्त के प्रशंसक के रूप में दिखाया गया था।
नया टीजर भी उतना ही रोमांचक है। करीब 30 सेकेंड के इस टीजर के बैकग्राउंड में किरदार 'सर जो तेरा चकराए' गाना गाता है और स्क्रीन पर दुलकर और सनी का चेहरा आता है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, यह रोमांचक टीजर
Here we go !!!#ChupRevengeOfTheArtist #ChupOn23September#RBalki @iamsunnydeol @shreyadhan13 @PoojaB1972 @HopeProdn @PenMovies @saregamaglobal @ItsAmitTrivedi @swanandkirkire @vishalsinha_dop #RakeshJhunjhunwala #GauriShinde pic.twitter.com/zv4RlvajvH
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) August 25, 2022
फिल्म
सोशल मीडिया में टीजर पर मिल रही प्रतिक्रिया
'चुप' में सनी और दुलकर के अलावा श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन और लेखन आर बाल्की ने किया है।
फिल्म के इस टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। दुलकर और सनी के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
टीजर पर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'इंतजार नहीं हो रहा।' वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसे देखकर रोमांच का स्तर काफी ऊंचा हो गया।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए भी चर्चा में हैं सनी देओल
सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर' के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। यह सुपर फिल्म 2001 में आई थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी में 24 साल का लीप आएगा।
सनी एक अन्य फिल्म में काम कर रहे हैं जिसका नाम 'बाप' है। इस फिल्म में सनी के साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे।