Page Loader
नेपाल में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में अमिताभ बच्चन
नेपाल में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में अमिताभ बच्चन

नेपाल में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में अमिताभ बच्चन

Sep 01, 2021
01:48 pm

क्या है खबर?

पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि अमिताभ बच्चन जल्द ही निर्देशक सूरज बड़जात्या की अगली पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगे। अब खबर है कि अमिताभ अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह वही फिल्म है, जिसमें बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अमिताभ अक्टूबर से नेपाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।

खोज

पिछले कुछ समय से शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश रहे थे बड़जात्या

पिंकविला के मुताबिक, अमिताभ बच्चन समेत दूसरे कलाकार बायो बबल प्रोटोकोल के तहत 40 से 45 दिन तक नेपाल में फिल्म की शूटिंग करेंगे। बड़जात्या इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक सुरक्षित जगह की तलाश में थे, क्योंकि फिल्म की कास्ट में वरिष्ठ कलाकार शामिल हैं। यही वजह है कि उन्होंने नेपाल को चुना है। भारत की कई जगहों पर विचार किया गया। विदेश में शूट करने पर भी चर्चा हुई, लेकिन आखिरकार बड़जात्या ने नेपाल को फाइनल किया।

रिपोर्ट

नेपाल के बाद मुंबई और दिल्ली में होगा शूट

रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के बाद फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी। फिल्म की कहानी बड़जात्या के दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म सिनेमाघरों के लिए बनी है और अगले साल यानी 2022 के सेकेंड हाफ में दर्शकों के बीच आ सकती है। फिल्म का विषय बेहद दिलचस्प है। अमिताभ ने पहली ही मीटिंग में फिल्म के लिए हां कर दी थी। वह पहली बार बड़जात्या के साथ काम करने जा रहे हैं।

चर्चा

दोस्ती पर आधारित होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह फिल्म दोस्ती पर आधारित होगी। हाल ही में इसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता की एंट्री हुई है। फिल्म में अमिताभ, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता बेस्ट फ्रेंड के रूप में नजर आएंगे। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म के बाद बड़जात्या अपने प्रिय सलमान खान के साथ अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

फिल्में

अमिताभ की ये फिल्में भी हैं लाइन में

अमिताभ जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'आंखें-2' का हिस्सा हैं। अमिताभ खेल पर आधारित फिल्म 'झुंड' और 'बटरफ्लाई' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'मेडे'से भी जुड़े हैं। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ, दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। वह निर्देशक आर बाल्की की अगली थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रहे हैं।