आर बाल्की के साथ फिर काम कर रहे अमिताभ बच्चन, सनी देओल भी आएंगे नजर
क्या है खबर?
निर्देशक आर बाल्की के साथ अमिताभ बच्चन की अच्छी दोस्ती है। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और अब अमिताभ ने फिर एक फिल्म के लिए बाल्की से हाथ मिलाया है।
बाल्की ने यह खुलासा किया है। यह वही फिल्म है, जिसमें सनी देओल और मलयालम सुपरस्टार दलकीर सलमान नजर आने वाले हैं।
बाल्की ने अमिताभ को एक खास भूमिका के लिए चुना है।
फिल्म में अमिताभ की कास्टिंग को लेकर उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
खुलासा
बाल्की की फिल्मों में चार चांद लगाते हैं अमिताभ
बाल्की ने कहा, "कोई शक नहीं कि अमिताभ बच्चन मेरी इस थ्रिलर फिल्म का भी हिस्सा हैं। मेरी फिल्में उनके बिना कैसे पूरी हो सकती हैं। 'चीनी कम' से लेकर 'पैडमैन' तक मैंने उन्हें अपनी हर फिल्म मेंं शामिल किया है।"
उन्होंने कहा, "बच्चन मेरी फिल्मों की रौनक हैं। फिल्म की कहानी के हिसाब से उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। मैं बस बच्चन के साथ काम करने के लिए उन्हें साइन नहीं करता। उनकी मौजूदगी बेहद अहम होगी।"
पुष्टि
निर्देशक ने सनी देओल और दलकीर सलमान के नाम पर भी लगाई मुहर
बाल्की ने कहा, "मैंने कभी सनी के साथ काम नहीं किया था। पता नहीं अचानक मेरे दिमाग में उनका ख्याल कैसे आया? मुझे इस किरदार के लिए एक ऐसा शख्स चाहिए था, जिसकी मौजूदगी ही दर्शकों को आकर्षित करने में काफी हो, जिसके लिए सनी बेस्ट थे।"
उन्होंने कहा, "दलकीर इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मैं लंबे समय से काम करना चाहता था। मेरी इस थ्रिलर फिल्म को दलकीर जैसे अभिनेता की दरकार थी।"
जानकारी
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके अमिताभ-बाल्की
अमिताभ, बाल्की की 'चीनी कम', 'पा' और 'शमिताभ' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं, वहीं, बाल्की की 'इंग्लिश विंग्लिश', 'की एंड का' और 'पैडमैन' में अमिताभ मेहमान भूमिका में नजर आए हैं।
अमिताभ को बाल्की की लगभग हर फिल्म में देखा जाता है, चाहे वह किसी छोटी सी भूमिका में ही क्यों ना हो। बाल्की का कहना है कि अमिताभ से उन्हें बहुत प्यार है और लगभग हर दिन एक पटकथा के साथ उनसे संपर्क करते हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' में इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
अमिताभ फिल्म 'आंखें-2' का भी हिस्सा हैं। वह फिल्म 'गुडबाय' में दिखाई देंगे। अमिताभ खेल पर आधारित फिल्म 'झुंड' और 'बटरफ्लाई' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
वह अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' में काम कर रहे हैं। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ, दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे।