अमिताभ बच्चन को आई अपनी दिवगंत मां की याद, लिखा भावुक कर देने वाला नोट
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी स्वर्गीय मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर एक भावपूर्ण संदेश साझा किया है। मां के जन्मदिन पर अमिताभ ने लिखा, 'आज का दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत और अच्छी मां को याद करने का है। 12 अगस्त, उनकी ताकत, उनकी गर्मजोशी, उनका शिष्टाचार और सबसे महत्वपूर्ण हम सब के उज्ज्वल भविष्य और हमसे जुड़े सभी सुंदर चीजों के प्रति उनका विश्वास और प्यार। इससे ज्यादा कुछ और कहने जरूरत नहीं है।'
सामाजिक कार्यकर्ता थीं तेजी हरिवंश राय बच्चन
फिल्मों के अलावा अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह आए दिन प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ साझा करते हैं। इसके अलावा वह ब्लॉग लिखना भी पसंद करते हैं। अभिताभ ने अपना नया ब्लॉग अपनी दिवंगत मां को समर्पित किया है। उनकी मां का जन्म 12 अगस्त, 1914 को हुआ था और 21 दिसंबर, 2007 को उन्होंने आखिरी सांस ली। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और उन्होंने स्वतंत्रता से पहले लाहौर में मनोविज्ञान भी पढ़ाया था।
फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ को आखिरी बार प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 632 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इन दिनों अमिताभ अपनी आगामी फिल्म 'वेट्टैयन' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए अमिताभ तमिल सिनेमा में कदम रखेंगे। इस फिल्म में रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में होंगे।