
फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज, नजर आईं रिया चक्रवर्ती
क्या है खबर?
फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसी के साथ सबसे बड़ा सस्पेंस भी खत्म हो गया है।
दरअसल, अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस फिल्म से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का पत्ता कट गया है। अब यह खबर महज अफवाह साबित हुई है। भले ही फिल्म में रिया के किरदार पर कैंची चला दी गई हो पर फिल्म में रिया की मौजूदगी पक्की हो गई है।
कैसा है फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर, आइए देखते हैं।
ट्वीट
"क्या आप खेल का सामना करने के लिए तैयार हैं?"
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब तक गुनाहगार साबित ना हो जाए, हर कोई संदिग्ध है। क्या आप खेल का सामना करने के लिए तैयार हैं।'
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के दिमाग में कई तरह के सवाल छोड़ जाता है। ट्रेलर की शुरुआत में अमिताभ कहते हैं कि अगर आपमें से किसी ने कोई अपराध किया हो तो बहुत संभलकर यहां से गुजरिएगा...क्योंकि यह खेल आपके साथ भी खेला जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
अमिताभ ने ट्वीट किया फिल्म का ट्रेलर
T 3846 - Everybody is a suspect until proven guilty .. Are you ready to #FaceTheGame ? #ChehreTrailer out now: https://t.co/jZIxgie0qt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 18, 2021
Watch #Chehre in cinemas on 9th April.@emraanhashmi @anandpandit63 @rumyjafry @krystledsouza @SiddhanthKapoor @annukapoor_ #RaghubirYadav
अटकलें
रिया के करियर को लेकर उड़ने लगीं थीं अफवाहें
रिया पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के आरोप लगे हैं। उन पर आरोप है कि वह उन्हें ड्रग्स भी देती थीं। इस वजह से रिया को जेल भी जाना पड़ा।
जेल से बाहर आने के बाद खबर आई कि 'चेहरे' से रिया की छुट्टी हो गई है। चर्चा थी कि उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया है।
दरअसल, 'चेहरे' के पोस्टर और टीजर से रिया नदारद थीं। हालांकि, अब ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली है।
प्रतिक्रिया
रिया हमेशा से फिल्म का हिस्सा थीं- आनंद पंडित
फिल्म में रिया की मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद भी निर्माता आनंद पंडित कई दिनों तक चुप रहे।
आज ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्होंने कहा, "रिया इस फिल्म का हिस्सा हमेशा से रही हैं और आगे भी रहेंगी। वह हमारी फिल्म का एक अहम हिस्सा हैं।"
हालांकि, पिछले दिनों आनंद ने कहा था कि उन्होंने फैसला किया है कि अभी वह रिया के बारे में कोई बात नहीं करेंगे और समय आने पर इस सवाल का जवाब देंगे।
रिलीज
9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'चेहरे
रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'चेहरे' देशभर में 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।
फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और क्रिस्टल डिसूजा अहम किरदारों में हैं।
बता दें कि टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री क्रिस्टल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।