एक सप्ताह में दूसरी बार हैक हुआ अभिनेता विक्रांत मैसी का इंस्टाग्राम अकाउंट
फिल्मी हस्तियां इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए जहां एक ओर अपने चाहने वालों के करीब आने की कोशिश कर रही हैं, वहीं इन्हें हैकिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉलीवुड हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सुनने को मिल रही है। अब विक्रांत मैसी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हो गया है। एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब विक्रांत का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया गया है।
ट्वीट कर विक्रांत ने दी थी जानकारी
विक्रांत ने आज सुबह ही अपना अकाउंट हैक होने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा, 'इंस्टाग्राम फिर से हैक हो गया है, कृपया किसी भी लिंक या डायरेक्ट मैसेज (DM) को क्लिक करने से बचे। हम इसे ठीक करने का काम कर रहे हैं।' हालांकि, अब उन्होंने शाम को इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में बताया है कि उनका अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया है। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम टीम का शुक्रिया भी अदा किया है।
देखिए विक्रांत का इंस्टाग्राम पोस्ट
सोमवार को हुआ था विक्रांत का अकाउंट हैक
इससे पहले विक्रांत ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। इसमें भी उन्होंने अपने फोलॉअर्स को सचेत करते हुए कहा था उनकी ओर से मिले किसी भी मैसेज और कमेंट को अनदेखा करें।
हाल ही में इन हस्तियों का अकाउंट भी हुआ हैक
विक्रांत के अलावा हाल ही में फराह खान का ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकांउट हैक किया गया था। कुछ दिन पहले ही सुष्मिता सेन की बेटी रिनी का इंस्टाग्राम हैक हुआ था, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद दी थी। उनके बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का भी इंस्टाग्राम किसी ने हैक किया था। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत भी की थी। इनके अलावा सुजैन खान और सिंगर अंकित तिवारी के भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्रांत
गौरतलब है 33 वर्षीय विक्रांत 'दिल धड़कने दो', 'धपाक' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। जल्द ही वह तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में भी नजर आने वाले हैं। इसके बाद वह कृति खरबंदा के साथ '14 फेरे', सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल के सात 'लव हॉस्टल' और 'रामप्रसाद की तेहरवी' में भी नजर आएंगे। हाल में खबर आई थी उन्हें मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिक' के हिन्दी रीमेक में भी देखा जाएगा।