
आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकाउंट हैकिंग के बाद फिर हुआ चालू, सिंगर ने किया धन्यवाद
क्या है खबर?
फिल्मी हस्तियां और राजनेता लगता है कि इन दिनों सोशल मीडिया हैकर्स के निशाने पर बने हुए हैं। पिछले कुछ वक्त से लगातार मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की खबरें आ रही हैं।
इस बार बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोखले भी हैकर्स के निशाने पर आ गईं है। दरअसल, हाल ही में आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था। हालांकि, कुछ ही घंटों में यह रीस्टोर भी हो गया।
सचेत
ट्विटर पर किया था सचेत
आशा भोसले को अपने अकाउंट पर कॉपी राइट का उल्लंघन करने का एक मैसेज आया था, इसके बाद ही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया।
उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स को तुरंत इससे सचेत करते हुए इस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट अपने एक ट्वीट में भी पोस्ट किया। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि अगर किसी को भी उनके प्रोफाइल से कोई संदेश मिलता है तो वह उसका जवाब न दें।
ट्विटर पोस्ट
देखिए आशा भोसले का ट्वीट
Please be aware that my Instagram account has been hacked and you may receive a message as has been posted below. Pls ignore it and do nothing. We're trying to get my account back in my control soon. Thank you pic.twitter.com/ncgSC4Fw20
— ashabhosle (@ashabhosle) January 4, 2021
शुक्रिया
आशा भोसले ने इंस्टाग्राम टीम का शुक्रिया अदा किया
कुछ घंटों के बाद ही सिंगर का अकाउंट फिर से चालू हो गया। इसके लिए आशा भोसले ने इंस्टाग्राम टीम का शुक्रिया भी अदा किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'यह आधिकारिक घोषणा है, इंस्टाग्राम टीम की तुरंत कार्रवाई और बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद, मुझे मेरा अकाउंट वापिस मिल गया है। धैर्य बनाए रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
हैकिंग
कई हस्तियों के अकाउंट हुए हैक
आशा भोसले से पहले हाल ही में विक्रांत मैसी का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक किया गया था।
उनके अलावा फराह खान का ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकांउट हैक हो चुका है।
कुछ दिन पहले सुष्मिता सेन की बेटी रिनी का इंस्टाग्राम हैक हुआ था, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद दी थी।
उनके बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का भी इंस्टाग्राम किसी ने हैक किया था। वहीं, सुजैन खान और सिंगर अंकित तिवारी के भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं।
जानकारी
16 हजार से ज्यादा गाने जा चुकी हैं आशा भोसले
गौरतलब है मशहूर गायिका लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले मनोरंजन जगत में अब तक 16 हजार से भी ज्यादा गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजा चुकी हैं। उन्होंने अपना पहला हिन्दी गाना 1948 में आई फिल्म 'चुनरिया' में 'सावन आया' गाया था।