Page Loader
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की रिलीज तारीख जारी, टोरंटाे फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी फिल्म
'सुपरगांव ऑफ मालेगांव' की रिलीज तारीख जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gouravadarsh)

'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की रिलीज तारीख जारी, टोरंटाे फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी फिल्म

Jan 28, 2025
12:03 pm

क्या है खबर?

आने वाले दिनों में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेंगी, जिनमें से एक 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' भी है। पिछले साल सितंबर में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा था। तभी से दर्शक फिल्म की रिलीज तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मालेगांव के लड़कों की नई झलक जारी कर फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक ने इसकी रिलीज तारीख का ऐलान भी कर दिया है।

ऐलान

28 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म

यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। प्राइम वीडियो ने अपने पाेस्ट में लिखा, 'एक छोटे शहर से बड़े पर्दे तक, मिलिए मालेगांव के सुपरबॉयज से- एक ऐसी टीम जो सपने देखने की हिम्मत रखती है और उसे पूरा करने का साहस करती है।' फिल्म से आदर्श गौरव समेत सभी कलाकारों की नई झलकियां सामने आई हैं। इसी के साथ OTT प्लेटफॉर्म ने ऐलान किया कि फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों का रुख करेगी।

स्क्रीनिंग

टोरंटाे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जा चुकी फिल्म

रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह, मंजरी सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं। 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' पिछले साल 13 सितंबर को टोरंटाे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई थी। इसके बाद 10 अक्टूबर को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी स्क्रीनिंग हुई थी। फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कलाकारों की झलकियां