
आदर्श गौरव की 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर जारी, अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता आदर्श गौरव को आखिरी बार फिल्म साजिद अली की फिल्म 'वो भी दिन थे' में देखा गया था। यह फिल्म 29 मार्च, 2024 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
इससे पहले आदर्श फिल्म 'खो गए हम कहां' में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आए थे।
अब आदर्श फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जो पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है।
फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है।
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जा चुकी है फिल्म
रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
आदर्श ने एक बार फिर अपना उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें कि 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का प्रीमियर हाल ही में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Roll sound 📣 Camera 🎥 Action 🎬
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 6, 2024
Witness the labour of love straight out of Malegaon#SuperboysOfMalegaon 🦸♂️ in Cinemas, January 2025 pic.twitter.com/yuCWXk6Ae6