अल्लू की 'अला वैकुंठपुरमलो' हिन्दी में 6 फरवरी को टीवी पर आएगी
क्या है खबर?
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में हर तरफ अल्लू अर्जुन का जादू छाया हुआ है। 'पुष्पा: द राइज' की सफलता ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी।
अब एक बार फिर अल्लू अपनी फिल्म के जरिए हिन्दी दर्शकों के बीच आएंगे।
जानकारी सामने आ रही है कि अल्लू की सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिन्दी संस्करण 6 फरवरी को ढिंचक टीवी पर आएगा।
ट्विटर पोस्ट
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स ने दी जानकारी
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स ने बताया कि फिल्म सीधे 6 फरवरी को ढिंचक टीवी चैनल पर रिलीज होगी।
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' हिन्दी में सिनेमाघरों में नहीं आएगी। हालांकि, प्रशंसकों को सम्मानित करने के लिए हम इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को ढिंचक टीवी पर 6 फरवरी को रिलीज करने की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।'
ट्विटर पोस्ट
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स का ट्विटर पोस्ट
#AlaVaikunthapurramuloo (Hindi) will not open in cinemas. However to honour fans, we are excited to announce the release of this highly anticipated film on DHINCHAAK TV, India’s leading movie channel, A Goldmines venture, on February 6th. pic.twitter.com/PfxVpbOgWk
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) January 22, 2022
जानकारी
रात 8 बजे ढिंचक टीवी पर आएगी फिल्म
मेकर्स ने एक टीजर वीडियो भी साझा किया है, जिसमें अल्लू का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है। फिल्म के हिन्दी संस्करण का प्रसारण 6 फरवरी को रात 8 बजे ढिंचक टीवी पर होगा।
थिएट्रिकल रिलीज
'शहजादा' के मेकर्स के अनुरोध के बाद टली थिएट्रिकल रिलीज
फिल्म का हिन्दी संस्करण 26 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाला था। कहा जा रहा है कि फिल्म की हिन्दी रीमेक 'शहजादा' के मेकर्स के अनुरोध के बाद थिएट्रिकल रिलीज को टाला गया।
एक बयान में कहा गया था, "गोल्डमाइन के प्रमोटर मनीष शाह ने 'शहजादा' के निर्माताओं के साथ मिलकर 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिन्दी संस्करण की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है। 'शहजादा' के मेकर्स मनीष के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस पर सहमति जताई।"
रिलीज
2020 में सिनेमाघरों में आई थी 'अला वैकुंठपुरमलो'
अल्लू की यह फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि रिलीज होते ही यह ब्लॉकबस्टर बन गई।
यह 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। वर्तमान में इस फिल्म का प्रसारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर हो रहा है।
फिल्म में पूजा हेगड़े और समुथिरकानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, नवदीप और राहुल रामकृष्ण भी फिल्म में दिखे हैं।
कहानी
'अला वैकुंठपुरमलो' की ऐसी है कहानी
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था।
फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्दगिर्द घूमती है, जो लगातार अपने पिता द्वारा तिरस्कृत होते हुए बड़ा होता है और अपने असली माता-पिता की खोज में लगा रहता है।
अंत में बंटू को पता चल जाता है कि उसके असली पिता एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, जो वैकुंठपुरमलो नाम के एक आलीशान घर में रह रहे होते हैं।
हिन्दी रीमेक
'शहजादा' में लीड रोल में हैं कार्तिक आर्यन
'अला वैकुंठपुरमलो' की हिन्दी रीमेक पर भी काम चल रहा है। इस फिल्म की हिन्दी रीमेक का शीर्षक 'शहजादा' रखा गया है। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
फिल्म में कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू का किरदार निभाएंगे, जो अल्लू ने 'अला वैकुंठपुरमलो' में निभाया था। फिल्म में कृति सैनन कार्तिक के साथ नजर आएंगी।
'शहजादा' को इस साल त्योहारों के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। प्रीतम इस फिल्म के म्यूजिक को कंपोज करेंगे।