'पुष्पा 2' से पहले अल्लू अर्जुन की इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
इन दिनों अल्लू अर्जुन खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल जो मचा रही है। यह हर दिन कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। महज 3 दिन में यह फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। भले ही यह अल्लू के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी हो, लेकिन इससे पहले भी उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
'पुष्पा: द राइज'
'पुष्पा: द रूल' इसी फिल्म का दूसरा भाग है। 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू के डायलॉग भी लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे। इसमें अल्लू की जोड़ी रश्मिका मंदाना संग बनी थी। इसने अल्लू को पैन इंडिया स्टार बना दिया था। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 393 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म के लिए अल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'अला वैकुंठपुरमुलु'
'अला वैकुंठपुरमलु' एक फैमिली ड्राम फिल्म थी, जिसमें अल्लू के साथ पूजा हेगड़े और तब्बू नजर आई थीं। यह अल्लू के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म ने 10 दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए थे, वहीं सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। 100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 280 करोड़ रुपये कमाए थे। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'सर्राइनोडू'
बाेयापति श्रिणु ने इस तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में अल्लू ने अपने एक्शन से दर्शकों के छक्के छुड़ा दिए थे। उनके एक्शन के साथ-साथ उनकी डायलॉग डिलिवरी भी कमाल की थी। फिल्म में अल्लू के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं। 50 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने 125 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।
'दुव्वाडा जगन्नाधम' और 'रेस गुर्रम'
जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन वाली अल्लू की फिल्म 'दुव्वाडा जगन्नाधम' 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाए। डिज्नी+हॉटस्टार और ZEE5 पर यह फिल्म देखी जा सकती है। उधर एक्शन-कॉमेडी ड्रामा 'रेस गुर्रम' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी। श्रुति हासन और रवि किशन भी इसका हिस्सा थे। 52 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 102 करोड़ रुपये कमाए। सोनी लिव और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।