LOADING...
'शक्तिमान' बन मुकेश खन्ना को टक्कर देंगे अल्लू अर्जुन, आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट
अल्लू अर्जुन बनेंगे 'शक्तिमान' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alluarjunofficial_com)

'शक्तिमान' बन मुकेश खन्ना को टक्कर देंगे अल्लू अर्जुन, आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

Jun 13, 2025
06:48 pm

क्या है खबर?

आखिरकार मुकेश खन्ना को अपनी फिल्म 'शक्तिमान' के लिए हीरो मिल गया है। अल्लू अर्जुन अब बड़े पर्दे पर शक्तिमान बनेंगे। पिछले कुछ सालों से 'शक्तिमान' पर बन रही फिल्म को लेकर चर्चा चल रही थी। मुकेश भी कई बार कह चुके थे कि वह शक्तिमान पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म से जुड़ीं कुछ बड़ी जानकारियां बाहर आई हैं, जिन्हें जानने के बाद बेशक 'शक्तिमान' को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।

रिपोर्ट

सुपरहीरो बन दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार अल्लू

बॉलीवुड बबल के मुताबिक, पैन इंडिया स्टार अल्लू को शक्तिमान का किरदार निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ सुपरस्टार पर्दे पर सुपरहीरो बन दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। 'शक्तिमान' एक बार फिर पटरी पर आ गई है और हीरो के लिए अल्लू का नाम लगभग तय हो चुका है। मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' से दर्शकों और समीक्षकों को अपना मुरीद बना चुके बेसिल जोसेफ इसका निर्देशन करने वाले हैं।

लोकप्रिय

'मिन्नल मुरली' से मशहूर हुए थे बेसिल

बता दें कि बेसिल ने साल 2021 में OTT पर आई सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' के लिए खूब वाहवाही लूटी थी। कोरोना महामारी के कारण मजबूरन इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। 'मिन्नल मुरली' बहुत कम बजट में बनी एक देसी सुपरहीरो फिल्म थी, जिसकी सबने तारीफ की, वहीं फिल्म का VFX भी कमाल का था। टोविनो थॉमस की फिल्म 'मिन्नल मुरली' नेटफ्लिक्स पर हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में मौजूद है।

चुनौती

अल्लू पर बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अब शक्तिमान और पंडित गंगाधर विद्याधर वाला किरदार निभाएंगे। शक्तिमान बनना अल्लू पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और पंडित गंगाधर विद्याधर का किरदार निभाया था। उन्होंने भारत के पहले सुपरहीरो कहे जाने वाले शक्तिमान का किरदार इस तरह निभाया था कि कोई भी उनकी जगह किसी और अभिनेता की कल्पना ही नहीं कर सकता। ऐसे में शक्तिमान और विद्याधर की भूमिका से न्याय कर पाना अल्लू के लिए काफी चुनाैतीपूर्ण होगा।

सराहना

खुद मुकेश खन्ना कर चुके अल्लू की तारीफ

जब पिछले साल 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी तो मुकेश ने कहा था, "एक फिल्म सिर्फ पैसों से नहीं बनती। उसके लिए योजना की जरूरत होती है और 'पुष्पा' पर लगाया गया एक-एक रुपया स्क्रीन पर दिखाई देता है। इसके बड़े-बड़े दृश्यों ने प्रभावित किया।" उन्होंने ये भी कहा था कि अल्लू, शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं, क्योंकि उनके पास इसे निभाने के लिए वो व्यक्तित्व मौजूद है। मुकेश बोले थे कि अल्लू में शक्तिमान बनने की क्षमता है।

जानकारी

एटली की फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं अल्लू

अल्लू पिछले काफी समय से एटली की 800 करोड़ी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अल्लू 175 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ले रहे हैं।