'पुष्पा: द रूल' का नया पोस्टर जारी, आमने-सामने नजर आए अल्लू अर्जुन और फहद फासिल
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं। यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था।
'पुष्पा: द रूल' ठीक एक महीने बाद यानी 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें अल्लू और फहद फासिल आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
पुष्पा 2
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा: द रूल' के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
इस फिल्म अल्लू की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
'पुष्पा: द रूल' हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी।
यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
One month to go for #Pushpa2TheRule ❤🔥
— T-Series South (@tseriessouth) November 5, 2024
Prepare yourself – THE BIGGEST INDIAN FILM of the year is set to take the theaters by storm in a month 💥💥#Pushpa2 TRAILER EXPLODING SOON 🌋🌋#1MonthToGoForPushpa2RAGE#Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/W3ts1VtyUT