Page Loader
दीपिका पादुकोण से नहीं है आलिया भट्ट का कोई मुकाबला, बोलीं- वो सीनियर हैं 
दीपिका पादुकोण से नहीं है आलिया भट्ट का कोई मुकाबला (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

दीपिका पादुकोण से नहीं है आलिया भट्ट का कोई मुकाबला, बोलीं- वो सीनियर हैं 

Nov 16, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से ही जबरदस्त सुर्खियों में है। तीन सफल एपिसोड के बाद अब 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियां करीना कपूर खान और आलिया भट्ट नजर आईं, जिनके साथ करण ने ढेर सारी बातें कीं। रैपिड फायर सेगमेंट के दौरान करण ने आलिया से पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण से उनका मुकाबला है? इसके जवाब में आलिया ने बहुत खूबसूरत बात कही।

बयान 

आलिया ने कही ये बात

आलिया ने कहा, "बिल्कुल नहीं। वह क्यों होंगी? वह (दीपिका) मेरी सीनियर हैं। मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं है। वो जब कैमरे के सामने आती हैं तो उन्हें देखने के अलावा आप कुछ नहीं कर सकते।" बता दें, करण ने पहले ये सवाल करीना से पूछा था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और कहती हैं, "मुझे लगता है ये सवाल आलिया से पूछा जाना चाहिए।" इसके बाद करण ने आलिया की ओर इशारा किया।

राहा 

राहा की तस्वीर वायरल होने पर खूब रोई थीं आलिया

'कॉफी विद करण 8' में आलिया ने बेटी राहा कपूर के बारे में बातें कीं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब राहा की तस्वीर वायरल हुई थी तो वह टूट गई थीं। आलिया ने कहा, "जब राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तब मैं खूब रोई थी। मैं टूट गई थी। मैं इसलिए नहीं रोई थी कि लोग राहा का चेहरा नहीं देखें, बल्कि उस वक्त बहुत सारे इमोशन्स एक साथ आ गए थे।"