बॉक्स ऑफिस: 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने वसूल ली लागत, 'जिगरा' का संघर्ष जारी
क्या है खबर?
बीते 11 अक्टूबर को 2 हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। एक 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और दूसरी 'जिगरा'। दोनों फिल्मों से दर्शकों की उम्मीदें बंधी थीं, लेकिन इनमें से किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया और ना ही दर्शकों या समीक्षकों से इन्हें हरी झंडी मिली।
फिल्में रिलीज के दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं।
आइए जानते हैं टिकट खिड़की पर दोनों फिल्मों का हाल।
हाल
दर्शकों के लिए तरस गईं दोनों फिल्में
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'जिगरा' दोनों ही सिनेमाघरों में मुश्किल दौर से गुजर रही है। हालांकि, दोनों की तुलना करें 'जिगरा', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से पीछे चल रही है।
फिल्मों को सिनेमाघरों में आए करीब 8 दिन गुजर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों का खूब प्रचार हुआ, लेकिन परिणाम निल बटा सन्नाटा ही रहा। मतलब साफ है कि फिल्म में दम न हो तो कोई प्रमोशन और कोई भी तिकड़म काम नहीं आ सकता।
कारोबार
कमाई में 'जिगरा' से आगे है 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अब तक की कमाई का सबसे कम आंकड़ा है। यह अब तक 23.60 करोड़ रुपये बटोर पाई है।
उधर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की रफ्तार "जिगरा' से थोड़ी तेज दिखी है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है और कुल मिलाकर इसने करीब 28.35 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया है।
कअकिअ
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने निकाल ली अपनी लागत
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को करीब 20-30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। मतलब यह कि फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है।
उधर 'जिगरा' का बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और 8 दिनों में ये अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं कमा सकी है। ऐसे में साफ है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है, वहीं 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 'जिगरा' को पछाड़कर आगे निकल गई है।
कहानी
जानिए दोनों फिल्मों की कहानी
'जिगरा' की कहानी है बहन सत्या (आलिया भट्ट) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) की। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक हादसे के बाद सत्या अपने भाई अंकुर के लिए एक ऐसा सुरक्षा कवच बन जाती है, जिसे भेद पाना असंभव है।
उधर 'विक्की विद्या...' की कहानी विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी ) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन वह वीडियो खो जाता है।