'जिगरा' का निकला दम, आलिया भट्ट अभिनीत करण जौहर की पिछली फिल्मों का कैसा रहा हाल?
आलिया भट्ट एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। वह ये कई बार साबित भी कर चुकी हैं। हालांकि, अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतती आ रहीं आलिया की फिल्म 'जिगरा' फ्लॉप होने की कगार पर है। पहले ही दिन से दर्शकों के लिए तरस रही इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। रिलीज के 1 हफ्ते में फिल्म का बंटाधार हो चुका है। बहरहाल, आइए करण की उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें आलिया ने अहम भूमिका निभाई।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और '2 स्टेट्स'
आलिया और करण ने पहली बार 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में साथ काम किया था। 59 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकडा पार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है। इसके बाद आलिया और करण 2014 में फिल्म '2 स्टेट्स' के लिए साथ आए। ZEE5 पर मौजूद 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये कमाए थे।
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'शानदार'
साल 2014 में करण-आलिया फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए साथ आए। इसमें आलिया की जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी थी। 33 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद 2015 में करण-आलिया फिल्म 'शानदार' लेकर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसमें शाहिद कपूर, आलिया के जोड़ीदार थे। ये दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'कपूर एंड सन्स', 'डियर जिंदगी' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
2016 में आई फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का बजट 28 करोड़ रुपये था और इसने 148 करोड़ रुपये कमाए थे। आलिया और करण की हिट फिल्मों में 'डियर जिंदगी' भी शामिल है। 46 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 138 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 2017 में आई करण-आलिया की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 39 करोड़ रुपये में बनी और इसने 200 करोड़ रुपये कमाए। ये तीनों ही फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरीं।
'राजी', 'कलंक' और 'ब्रह्मास्त्र'
फिल्म 'राजी' को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था। 2018 में आई 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 207 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साल 2019 में आई करण और आलिया की फिल्म 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। उधर करण-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' 375 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी। इस फिल्म ने करीब 418 करोड़ रुपये कमाए थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औसत घोषित की गई थी।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
इस फिल्म से करण बतौर निर्देशक भी जुड़े हुए थे। इसमें आलिया की जोड़ी रणवीर सिंह के साथ बनी थी। 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 355 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।