Page Loader
कान्स 2025 के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, पहली बार रेड कार्पेट पर दिखेंगी 
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

कान्स 2025 के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, पहली बार रेड कार्पेट पर दिखेंगी 

May 23, 2025
09:18 am

क्या है खबर?

फ्रांस में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों का पहुंचना लगातार जारी है। अब अभिनेत्री आलिया भट्ट कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह फ्रांस के लिए रवाना हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर कान्स के लिए उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। अब प्रशंसक आलिया के कान्स लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्ट

पहली बार रेड कार्पेट पर चलेंगी आलिया

आलिया इस साल पहली बार लोरियल पेरिस की वैश्विक राजदूत के रूप में रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं। इससे पहले खबर आई थी कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देख आलिया ने इस कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला लिया है। बता दें कान्स 2025 का आगाज 13 मई को हुआ था। यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है। इस समारोह में लगातार भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो