आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज
मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रही हैं। वह खासतौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर लाइम लाइट में रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री को एक अनोखे अवतार में देखा जाएगा। अब खबर आ रही है कि आलिया की यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। खबरों की मानें तो फिल्म के डिजिटल रिलीज के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली को बड़ा ऑफर मिल चुका है।
डिजिटल रिलीज के लिए संजय को ऑफर की गई अच्छी-खासी रकम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए फिल्म के थियेटर में रिलीज को लेकर संशय पैदा हो गया है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए निर्देशक संजय को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए अच्छी-खासी रकम ऑफर की गई है। सूत्र का कहना है कि मौजूदा महामारी की स्थितियों को देखते हुए मेकर्स इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
OTT पर रिलीज के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा- सूत्र
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात को देखते हुए संजय के पास अपनी फिल्म को सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। इसी के मद्देनजर संजय अब गंभीरता से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को सिनेमाघरों के बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारें में सोच रहे हैं।" सूत्र ने आगे बताया कि फिलहाल 30 जुलाई को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का थिएट्रिकल रिलीज असंभव लग रहा है।
बड़े पर्दे के हिसाब से बनाई गई थी फिल्म
संजय ने आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के हिसाब से बनाया था। फिल्म को इस साल 30 जुलाई को रिलीज किया जाना है।
जानिए कौन थी गंगूबाई, जिसके नाम पर पड़ा फिल्म का नाम
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं। कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद वह वेश्यावृत्ति करने लगी। उन्होंने बाद में अपने जीवन में महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
संजय की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।