
'मुंज्या': आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को ऑफर हुआ था अभय वर्मा का किरदार, किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेता अभय वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'मुंज्या' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं, जो बीते शुक्रवार यानी 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मोना सिंह और शरवरी वाघ भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब इस बीच अभय ने खुलासा किया कि पहले उनका किरदार एक महिला के रूप में लिखा गया था, लेकिन बाद में फिल्म की कहानी में बदलाव किया गया।
रिपोर्ट
मैं हीरोइनों की जगह लेने वाला एकमात्र हीरो हूं- अभय
मिडे-डे के साथ बातचीत में अभय ने खुलासा किया कि पहले उनका किरदार आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को ऑफर हुआ था, लेकिन फिल्म की कहानी में बदलाव होने के कारण निर्माताओं ने अभय से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत 'हां' कह दिया।
अभय ने कहा, "पहले मेरा किरदार एक लड़की का होना था। इसे श्रद्धा और उनसे पहले आलिया निभाने वाली थीं। 5 सालों में किरदार में कई बदलाव हुए। मैं हीरोइनों की जगह लेने वाला एकमात्र हीरो हूं।"
मुंज्या
वरुण धवन भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुंज्या' में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है। फिल्म में वरुण अपनी फिल्म 'भेड़िया' के किरदार में नजर आए हैं। छोटे किरदार में उन्होंने पर्दे पर धमाल मचा दिया।
दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। 'स्त्री' और 'भेड़िया' के बाद यह उनकी तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का सामना राजकुमार राव और जाह्ववी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से हो रहा है।