कोरोना के चलते 'RRR' की रिलीज टली, ZEE5 व नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। आए दिन लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसका व्यापक असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण आलिया भट्ट, अजय देवगन और राम चरण की फिल्म 'RRR' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। वहीं, फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद ZEE5 व नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जाएगा।
इस वजह से टली फिल्म की रिलीज डेट
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'RRR' की रिलीज को टाल दिया गया है। फिल्म के एक कलाकार ने बताया, "फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय केवल कोरोना के बढ़ते मामले या उससे होने वाले खतरे की वजह से नहीं लिया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार जूनियर NTR को कोरोना हो गया है। पहले राम चरण पॉजिटिव पाए गए थे। आलिया जिन्हें राजामौली के साथ शूटिंग शुरू करनी है, वह भी कोरोना संक्रमित हुई थीं।"
अक्टूबर में रिलीज नहीं हो पाएगी फिल्म- सूत्र
इस पैन इंडिया फिल्म को इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था। फिल्म की रिलीज को लेकर एक्टर ने बताया, "मुझे भी मौजूदा हालात में डर लग रहा है। इस फिल्म की काफी शूटिंग अभी बाकी है। अगर अक्टूबर तक कोरोना से उपजे मौजूदा हालात सुधर जाते हैं, तब भी राजा सर फिल्म को पूरा नहीं कर पाएंगे। स्थितियां सामान्य होने के बाद भी फिल्म अक्टूबर में रिलीज नहीं हो सकती।"
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
जब एक्टर से फिल्म के रिलीज की संभावित तारीख पूछी गई तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म जनवरी, 2022 से पहले रिलीज नहीं हो पाएगी। इस फिल्म में राम, NTR, अजय और आलिया मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि अजय और आलिया इस फिल्म के साथ साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म को तेलुगु, हिन्दी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जा सकता है।
ZEE5 और नेटफ्लिक्स ने खरीदे फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स
ZEE5 और नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को ऐलान किया कि फिल्म 'RRR' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड भाषाओं में ZEE5 पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा 'RRR' के हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश संस्करणों को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा। खबरों की मानें तो ZEE ने 300 करोड़ रुपये में फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं।
सच्ची कहानी पर आधारित होगी फिल्म
इस फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म में राम और NTR भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे बड़े बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया जाएगा।
देश में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,11,298 नए मामले सामने आए और 3,847 मरीजों की मौत हुई। एक दिन की गिरावट के बाद देश में फिर मामलों की संख्या दो लाख से अधिक रही। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 24,19,907 रह गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 24,752 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 453 मरीजों की मौत हुई। यहां कुछ दिनों से मामलों में कमी देखने को मिली है।