अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। दर्शकों की कमी के चलते इसके कई शोज रद्द किए गए हैं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आई थी। अभी तक इस फिल्म ने केवल 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मेकर्स घाटे की भरपाई करने के लिए फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर लाएंगे। यह फिल्म जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
थिएट्रिकल रिलीज के चार सप्ताह बाद OTT पर आएगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, थिएट्रिकल रिलीज के चार हफ्ते बाद 'सम्राट पृथ्वीराज' अमेजन प्राइम पर प्रसारित होगी। सूत्र ने कहा, "अपने पूरे 2022 स्लेट के लिए यशराज फिल्म्स ने चार हफ्ते और आठ हफ्ते के लिए कीमतों के साथ एक ओपन एंडेड कॉन्ट्रेक्ट रखा है। अगर कोई फिल्म असफल होती है, तो प्रोडक्शन हाउस चार सप्ताह का विकल्प चुनेगा। अगर फिल्म थिएटर में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो थियेटर रेवेन्यू का विस्तार करने के लिए प्रीमियर की तारीख बढ़ाई जाएगी।"
इससे पहले अक्षय की 'बच्चन पांडे' भी हुई थी फ्लॉप
हाल के दिनों में अक्षय की फिल्में सिनेमाघरों में कमाल नहीं कर पाई हैं। ना ही उनका स्टारडम दर्शकों का ध्यान खींच पाया है। 'सम्राट पृथ्वीराज' अक्षय की दूसरी फिल्म है, जो इस साल फ्लॉप हुई है। इससे पहले अक्षय की 'बच्चन पांडे' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। कृति सैनन और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाए थे। फिल्म से अक्षय के लुक को पसंद किया गया था।
300 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म
'सम्राट पृथ्वीराज' को बड़े बजट में बनाया गया है। काफी भव्य तरीके से इसकी शूटिंग हुई थी। मेकर्स ने अपनी तरफ से फिल्ममेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को 300 करोड़ रुपये में बनाया गया है। फिल्म के VFX पर भी खूब पैसा खर्च किया गया। खबरों की मानें तो 'पृथ्वीराज' में 12वीं सदी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रिक्रिएट करने के लिए ही मेकर्स ने 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
'सम्राट पृथ्वीराज' के जरिए मानुषी की डेब्यू रही फीकी
इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है। अक्षय ने इसमें पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है। दर्शकों ने अक्षय और मानुषी की जुगलबंदी को नकार दिया है। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें सोनू ने कवि चंदवरदाई का किरदार निभाया है। फिल्म में मुख्य तौर पर पृथ्वीराज और मोहम्मद गौरी के बीच हुई लड़ाई को दिखाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। पहले 'सम्राट पृथ्वीराज' का टाइटल 'पृथ्वीराज' रखा गया था। दलील दी गई थी कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और टाइटल में सिर्फ 'पृथ्वीराज' रखना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।